सार

 मुजफ्फरपुर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पत्रकरों को सावल पर इस तरह भड़क उठे कि उनको कार्यक्रम से बाहर निकल जाने का तक कह दिया। मंच पर ही सीएम का मीडियाकर्मियों पर गुस्सा फूट पड़ा।

पटना (बिहार). मुजफ्फरपुर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पत्रकरों को सावल पर इस तरह भड़क उठे कि उनको कार्यक्रम से बाहर निकल जाने का तक कह दिया। मंच पर ही सीएम का मीडियाकर्मियों पर इतना गुस्सा हुए कि कहने लगे आप लोग फालतू की रिर्सच करते हो, अगर आपको समाज सुधार अभियान से नफरत है तो यहां से चले जाइए। 

इस बात पर भड़के सीएम नीतीश कुमार
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मुजफ्फरपुर के एक समाज सुधार अभियान के कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। जहां वो एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान मीडिया के बार-बार मूवमेंट से उनको दिक्कत हो रही थी। क्योंकि जनसभा में ही कुछ लोग हंगामा करने लगे और मीडिया वालों की नजर जनसभा स्थल की ओर गई और वह वहां जाने लगे तो मुख्यमंत्री भड़क गए।

लोग मेरी बात सुन रहे हैं और आप हो हो कर रहे हो...
मीडियाकर्मियों के हंगामा तरफ जाने पर सीएम ने आपा खो दिया और गुस्से में आकर पत्रकारों से कहने लगे आप लोग क्या कर रहे हैं ये फोटो? ये मीडिया वाले किधर जा रहे हैं? आप लोग ये क्या काम कर रहे हैं। अगर आपको समाज सुधार अभियान से नफरत है, नफरत है तो यहां से चले जाइए बाहर। अगर इधर-उधर करना है तो कार्यक्रम से बाहर निकल जाइए। लोग यहां मेरी बात सुन रहे हैं तो आप पीछे से हो हो कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सीएम का वीडियो
सीएम नीतीश कुमार का मीडिया पर भड़कने वाला वीडियो सोशल मीडिाया पर जमकर वायरल हो रहा है। यूजर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। सीएम ने आगे कहा- कौन क्या बोलता है, बोलने दीजिए, आदमी का स्वभाव क्या 100 प्रतिशत ठीक हो नहीं हो सकता है। कुछ लोग हमारी बात सुन रहे हैं और कुछ लोग हो, हो कर रहे हैं।  जिन्हें समाज सुधार से जरूरत नहीं उन्हें यहां आने की कोई जरूरत नहीं।   

यह भी पढ़ें-बिहार में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर सख्त सरकार, सभी पार्क और चिड़ियाघर बंद, नियम तोड़ा तो खैर नहीं

यह भी पढ़ें-CM नीतीश कुमार की दो टूक- शराब पीने वालो मत आना बिहार, दारू पीने की इजाजत नहीं देंगे, ये प्रतिज्ञा भी ली