सार
सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की। जिसके बाद संक्रमण के खतरे को लेकर बिहार में सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। प्रदेश मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने नए साल के मौके पर जश्न और संभावित भीड़ को देखते हुए 31 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक राज्य के सभी पार्कों और चिड़ियाघर को बंद रखने का आदेश दिया है।
पटना (बिहार). ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के खतरे के बीच पूरे देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। पूरे देश में मामले सामने आने के बाद अब बिहार में भी कोरोना तेजी से एक बार फिर पैर पसारने लगा है। जिसे देखते हुए पैर पसारने लगा है, पिछले 24 घंटे के दौरान 47 नए मरीज सामने आए हैं। संक्रमण के हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कड़ी पाबंदी लगाने के आदेश दे दिए हैं।
सभी पार्कों और चिड़ियाघर को बंद रखने के आदेश
दरअसल, मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की। जिसके बाद संक्रमण के खतरे को लेकर बिहार में सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। प्रदेश मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने नए साल के मौके पर जश्न और संभावित भीड़ को देखते हुए 31 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक राज्य के सभी पार्कों और चिड़ियाघर को बंद रखने का आदेश दिया है।
न्यू ईयर पर किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी
बिहार सरकार के इस आदेश और कड़ी पाबंदी के बाद से अब लोगों का न्यू इयर सेलिब्रेशन फीका पड़ गया। इस दौरान लोग पिकनिक मनाने के लिए किसी पार्क में नहीं जा पाएंगे। आपदा प्रबंधन समिति और प्रशासन के सख्त नियम हैं कि इस दौरान किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों पर रोक नहीं लगाई गई है।
गाइडलाइन का उल्लंघन तोड़ा तो खैर नहीं
बता दें कि किसी ने भी अगर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन या नियम तोड़ा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बिहार सरकार ने इस संबंध में अफसरों को दो टूक कह दिया कि वह हर हाल में नियमों का पालन कराएं। जरुरत पड़े तो कार्रवाई करने में गुरेज नहीं करें। सात ही नव वर्ष 2022 की पूर्व संध्या पर और साल के पहले दिन सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ के एकत्रित होने की संभावना के मद्देनजर सख्ती बढ़ाई जाएगी। सभी जगह पर पुलिस की तैनाती होगी।
यह भी पढ़ें-ओमिक्रॉन के खौफ में अब उत्तराखंड में भी लगा नाइट कर्फ्यू, सिर्फ इन लोगों को मिलेगी इजाजत