बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, उनकी पत्नी, बेटी और बहू कोरोना संक्रमित

Published : Jan 03, 2022, 04:33 PM ISTUpdated : Jan 03, 2022, 05:24 PM IST
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, उनकी पत्नी, बेटी और बहू कोरोना संक्रमित

सार

जीतन राम मांझी के साथ उनकी साथ पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्पा मांझी, बहू दीपा मांझी और पीए गणेश पंडित समेत संपर्क में आने वाले 18 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

पटना : बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) एक बार फिर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनके साथ उनकी साथ पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्पा मांझी, बहू दीपा मांझी और पीए गणेश पंडित समेत संपर्क में आने वाले 18 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी HAM पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने दी है।

होम आइसोलेशन में हैं पूर्व सीएम
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से जीतन राम मांझी और उनके परिवार के कुछ अन्य सदस्य सर्दी, बुखार और खांसी से परेशान थे। ऐसे में उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया। जिसमें 18 लोग संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी लोग फिलहाल जीतन राम मांझी के पैतृक गांव स्थित घर में होम आइसोलेशन में हैं। इन्हें फिलहाल किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है।

सीएम दरबार को बंद करने की मांग
बता दें कि इससे पहले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) से मांग करते हुए कहा था कि जनता दरबार को बंद किया जाए। उन्‍होंने कहा कि यह राज्‍यहित में होगा। जनता दरबार में शामिल होने वाले 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जिसके बाद मांझी ने मुख्यमंत्री से ये मांग की थी।

राज्य में बढ़ रहा संक्रमण
गौरतलब है कि बिहार में लगातार कोरोना केस बढ़ रहे हैं। रविवार को ही कोरोना संक्रमण के कुल 352 नए मामले सामने आए हैं। इनमें पटना जिले में सबसे अधिक 142 संक्रमितों की पहचान की गई है। इसके बाद गया में संक्रमितों की संख्या 110 है।

इसे भी पढ़ें-Nitish Kumar के जनता दरबार में कोरोना विस्‍फोट, 3 पुलिसकर्मी समेत 14 लोग पॉजिटिव, विपक्ष ने कर डाली ये मांग

इसे भी पढ़ें-नालंदा मेडिकल कॉलेज बना कोरोना का हॉट स्पॉट, 87 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी