बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, उनकी पत्नी, बेटी और बहू कोरोना संक्रमित

जीतन राम मांझी के साथ उनकी साथ पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्पा मांझी, बहू दीपा मांझी और पीए गणेश पंडित समेत संपर्क में आने वाले 18 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

पटना : बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) एक बार फिर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनके साथ उनकी साथ पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्पा मांझी, बहू दीपा मांझी और पीए गणेश पंडित समेत संपर्क में आने वाले 18 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी HAM पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने दी है।

होम आइसोलेशन में हैं पूर्व सीएम
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से जीतन राम मांझी और उनके परिवार के कुछ अन्य सदस्य सर्दी, बुखार और खांसी से परेशान थे। ऐसे में उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया। जिसमें 18 लोग संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी लोग फिलहाल जीतन राम मांझी के पैतृक गांव स्थित घर में होम आइसोलेशन में हैं। इन्हें फिलहाल किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है।

Latest Videos

सीएम दरबार को बंद करने की मांग
बता दें कि इससे पहले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) से मांग करते हुए कहा था कि जनता दरबार को बंद किया जाए। उन्‍होंने कहा कि यह राज्‍यहित में होगा। जनता दरबार में शामिल होने वाले 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जिसके बाद मांझी ने मुख्यमंत्री से ये मांग की थी।

राज्य में बढ़ रहा संक्रमण
गौरतलब है कि बिहार में लगातार कोरोना केस बढ़ रहे हैं। रविवार को ही कोरोना संक्रमण के कुल 352 नए मामले सामने आए हैं। इनमें पटना जिले में सबसे अधिक 142 संक्रमितों की पहचान की गई है। इसके बाद गया में संक्रमितों की संख्या 110 है।

इसे भी पढ़ें-Nitish Kumar के जनता दरबार में कोरोना विस्‍फोट, 3 पुलिसकर्मी समेत 14 लोग पॉजिटिव, विपक्ष ने कर डाली ये मांग

इसे भी पढ़ें-नालंदा मेडिकल कॉलेज बना कोरोना का हॉट स्पॉट, 87 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh