बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, उनकी पत्नी, बेटी और बहू कोरोना संक्रमित

जीतन राम मांझी के साथ उनकी साथ पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्पा मांझी, बहू दीपा मांझी और पीए गणेश पंडित समेत संपर्क में आने वाले 18 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2022 11:03 AM IST / Updated: Jan 03 2022, 05:24 PM IST

पटना : बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) एक बार फिर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनके साथ उनकी साथ पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्पा मांझी, बहू दीपा मांझी और पीए गणेश पंडित समेत संपर्क में आने वाले 18 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी HAM पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने दी है।

होम आइसोलेशन में हैं पूर्व सीएम
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से जीतन राम मांझी और उनके परिवार के कुछ अन्य सदस्य सर्दी, बुखार और खांसी से परेशान थे। ऐसे में उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया। जिसमें 18 लोग संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी लोग फिलहाल जीतन राम मांझी के पैतृक गांव स्थित घर में होम आइसोलेशन में हैं। इन्हें फिलहाल किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है।

Latest Videos

सीएम दरबार को बंद करने की मांग
बता दें कि इससे पहले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) से मांग करते हुए कहा था कि जनता दरबार को बंद किया जाए। उन्‍होंने कहा कि यह राज्‍यहित में होगा। जनता दरबार में शामिल होने वाले 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जिसके बाद मांझी ने मुख्यमंत्री से ये मांग की थी।

राज्य में बढ़ रहा संक्रमण
गौरतलब है कि बिहार में लगातार कोरोना केस बढ़ रहे हैं। रविवार को ही कोरोना संक्रमण के कुल 352 नए मामले सामने आए हैं। इनमें पटना जिले में सबसे अधिक 142 संक्रमितों की पहचान की गई है। इसके बाद गया में संक्रमितों की संख्या 110 है।

इसे भी पढ़ें-Nitish Kumar के जनता दरबार में कोरोना विस्‍फोट, 3 पुलिसकर्मी समेत 14 लोग पॉजिटिव, विपक्ष ने कर डाली ये मांग

इसे भी पढ़ें-नालंदा मेडिकल कॉलेज बना कोरोना का हॉट स्पॉट, 87 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन