Bihar सरकार के दो और मंत्री Corona Positive, शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी संक्रमित, खुद को किया होम आइसोलेट

इससे पहले विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, उत्पाद मंत्री सुनील कुमार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 7, 2022 4:37 PM IST / Updated: Jan 07 2022, 10:18 PM IST

पटना :  बिहार (Bihar) की नीतीश सरकार के दो और मंत्रियों को कोरोना हो गया है। शुक्रवार को उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (shahnawaz hussain) और पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी (mukesh sahani) की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। दोनों मंत्रियों ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इससे पहले दोनों उपमुख्यमंत्री समेत पांच मंत्री भी संक्रमित हो चुके हैं।

शाहनवाज हुसैन होम आइसोलेट हुए
शाहनवाज हुसैन दिल्ली स्थित अपने आवास में आइसोलेट हैं। अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके दी है़। उन्होने लिखा है कि मैं कोविड पॉजिटिव हो गया हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अपील है कि वे खुद को आइसोलेट कर लें। साथ ही कोरोना टेस्ट करा लें। उन्होंने बताया कि 5 जनवरी को बिहार कैबिनेट की बैठक से पहले, कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव रही थी़। जब मैंने शुक्रवार को फिर से अपना टेस्ट कराया तो पॉजिटिव रहा़।

Latest Videos

मुकेश सहनी ने दी जानकारी
मुकेश सहनी ने ट्वीट कर लिखा कि शुक्रवार से मुझे मुंबई और लखनऊ की यात्रा पर जाना था। उसी के दौरान कोरोना का जांच कराई और जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैंने अपना दौरा रद्द करते हुए अपने आप को सेल्फ क्‍वारंटाइन कर लिया है। मैंने अपना पिछला टेस्ट इस सोमवार को कराया था, जिसमें कोरोना नेगेटिव पाया गया था। मेरे से जो भी व्यक्ति पिछले 48 घंटे में मिले हैं, वो भी अपनी जांच करवा लें।

इन लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के सचिव अनुपम कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं इससे पहले सरकार के कई मंत्री कोरोना की जद में आ चुके हैं। गुरुवार को केंद्र सरकार के मंत्री नित्यानंद राय भी संक्रमित हो गए थे। इससे पहले विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, उत्पाद मंत्री सुनील कुमार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। राज्य सरकार के मंत्री जनक राम भी कोरोना पॉजिटिव हैं। बिहार के दोनो डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी पहले ही संक्रमित हो चुके हैं। वहीं केंद्र सरकार के मंत्री अश्विनी चौबे के संक्रमित होने के बाद शुक्रवार को उनके बेटे अर्जित चौबे ने खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी। अर्जित के साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी कोरोना संक्रमित हैं।

16 जनवरी तक विधानसभा बंद
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए विधानसभा बंद करने का आदेश जारी किया गया है। बिहार विधानसभा में पिछले 3 दिनों में 20 से ज्यादा कोरोना के मरीज मिले, ऐसे में 16 जनवरी तक विधानसभा बंद किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देश जारी किया है। विधानसभा अध्यक्ष की एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, विधानसभा के सभी कर्मचारियों की RT-PCR जांच होगी।

इसे भी पढ़ें- बिहार के दोनों डिप्टी सीएम और दो मंत्री Corona Positive, अब तक ये बड़े नेता भी हुए संक्रमित

इसे भी पढ़ें- बिहार सरकार ने Covid-19 के बढ़ते मामलों के कारण मुख्यमंत्री का जनता दरबार और समाज सुधार अभियान कार्यक्रम रद्द

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया