बिहार में धनकुबेर निकला सब रजिस्टार, छापेमारी में मिली इतनी प्रॉपर्टी कि हक्का-बक्का रह गई विजिलेंस टीम

पूर्णिया के रजिस्ट्रार अमरेश सिंह के कई ठिकानों पर विजिलेंस ने छापेमारी की। दो ठिकानों पर टीम एक साथ पहुंची। दोनों ठिकानों पर तलाशी के बाद रजिस्ट्रार के पास अकूत संपत्ति का पता चला है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2022 12:49 PM IST / Updated: Feb 16 2022, 06:32 PM IST

पटना : बिहार (Bihar) के पूर्णिया (Purnia) में सब रजिस्टार अमरेश पी सिंह की कमाई देख विजिलेंस टीम के होश उड़ गए। आय से अधिक मामले की जांच को लेकर जब विजिलेंस की टीम अमरेश सिंह के पटना आवास पहुंची तो काली कमाई के कई राज सामने आ गए। तलाशी में विजिलेंस टीम को उसके घर से करीब 1.12 करोड़ की संपत्ति मिली। जिसमें 12 लाख कैश, सोने-चांदी के गहने, 15 पासबुक और जमीन, LIC के कागजात मिले हैं।

इसे भी पढ़ें-भोपाल के डीबी मॉल में रिलायंस स्टोर से करीब 70 लाख के प्रतिबंधित खिलौने जब्त, BIS की टीम ने की कार्रवाई

ठिकानों पर अचानक पहुंची विजिलेंस टीम

विजिलेंस डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि पटना में भी उमलेश प्रसाद सिंह के आवास पर छापेमारी की गई। वहां से भारी मात्रा में रुपए बरामद किए गए हैं। इसके बाद निगरानी के अधिकारी पूर्णिया के निबंधन कार्यालय पहुंचे। जहां गार्ड से ताला खुलवा कर उसने अंदर जांच किया लेकिन यहां निगरानी अधिकारियों के हाथ कुछ भी नहीं लगा। इतनी संपत्ति मिलने के बाद अब उससे पूछताछ की जाएगी। इसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-बिहार में धनकुबेर निकला इंजीनियर: बोरे में भरी थी करोड़ों की दौलत, सोने-चांदी की ईंटें और कई लग्जरी कार मिलीं

पटना में तीन मंजिला मकान

सब रजिस्टार अमरेश पी सिंह ने पटना के राजीव नगर स्थित अंजना कॉलोनी में तीन मंजिला आलीशान मकान बना रखा है। जब निगरानी टीम यहां पहुंची तो वह इतनी संपत्ति देख भौचक्का रह गई। घर के अंदर का इंटीरियर देख टीम की आंखे चकरा गई। जिसके बाद जब जांच टीम ने घर को खंगालना शुरू किया तो करोड़ों की संपत्ति निकलती चली गई। बता दें कि नीतीश सरकार के जीरो टॉलरेंट नीति के तहत इन दिनों बिहार में रिश्वतखोरों और काली कमाई पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में विजिलेंस टीम बुधवार को ड्रिस्टिक सब रजिस्टार के ठिकानों पर पहुंची और यह कार्रवाई की।

इसे भी पढ़ें-बिहार में सरकारी अफसर निकला धनकुबेर, मिली करोड़ों की संपत्ति..नोटों को गिनने के लिए मंगवानी पड़ गई मशीन

इसे भी पढ़ें-जैसे ही CMO ने दरवाजा खोला, सामने छापा मारने पहुंची टीम मुस्कराते दिखी, परिचय सुनकर होश उड़ गए


 

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां