- Home
- States
- Madhya Pradesh
- जैसे ही CMO ने दरवाजा खोला, सामने छापा मारने पहुंची टीम मुस्कराते दिखी, परिचय सुनकर होश उड़ गए
जैसे ही CMO ने दरवाजा खोला, सामने छापा मारने पहुंची टीम मुस्कराते दिखी, परिचय सुनकर होश उड़ गए
- FB
- TW
- Linkdin
जब लोकायुक्त टीम CMO के घर छापा मारने पहुंची, तब उनके साथ एक दोस्त भी था। टीम को माकड़ौन में लाखों रुपए कैश और बड़ी मात्रा में सोने-चांदी की ज्वेलरी मिली है।
शुरुआती जांच में माकड़ौन में एक मकान, दो लग्जरी कार, दो स्कूटी, दो बाइक, साढ़े 3 एकड़ जमीन मिली। वहीं, उज्जैन रेलवे स्टेशन के सामने कमर्शियल निर्माण चल रहा है। यह होटल बताया जाता है। उज्जैन में ही दो मंजिला मकान, 4 लाख नकदी, सोने चांदी के लाखों के जेवर मिले हैं।
कुलदीप टीनसुख की पहली पोस्टिंग 2008 में पंचायत सचिव के पद पर हुई थी। फिलहाल ये राजस्व निरीक्षक हैं। बड़नगर के प्रभारी CMO भी हैं।
माना जा रहा है कि छापे के दौरान जो दोस्त घर में मिला, उसके नाम भी इन्होंने प्रॉपर्टी खरीदी है।
इस तरह घर में कैश रखा मिला। CMO ने छोटे-छोटे नोटों की गड्डियां भी संभालकर रखी हुई थीं।
छापे के दौरान कीमती चीजों का मूल्यांकन करती टीम।
छापे में मिली ज्वेलरी। लोकायुक्त को अंदेशा है कि छापे में और भी कई चीजें सामने आ सकती हैं।