
पटना : बिहार (Bihar) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) क्या RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। ये खबर इन दिनों सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। जब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से यह सवाल किया गया तो वे भड़क गए। उन्होंने कहा कि जो लोग इस तरह की झूठी खबर फैला रहे हैं, वे मूर्ख हैं। ऐसी कोई बात नहीं है। पार्टी का सारा काम अभी मैं ही देख रहा हूं। लालू ने कहा ये सब सिर्फ और सिर्फ मनगढ़ंत बातें हैं।
तेजस्वी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की चर्चा क्यों
दरअसल, लंबे समय से लालू यादव की तबीयत ठीक नहीं है। राजधानी दिल्ली (Delhi) में उनका इलाज चल रहा है। दूसरी तरफ चारा घोटाले के एक और मामले में उनकी सुनवाई चल रही है। ऐसी कंडीशन में उनके पद छोड़ने की अटकलें जोरों पर हैं। यही कारण है कि हमेशा से उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाने वाले उनके बेटे तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा है।
इसे भी पढ़ें-मुश्किल में लालू यादव और उनका परिवार: एक बार फिर जा सकते हैं जेल, जाने से पहले ले सकते हैं एक बड़ा फैसला
तेजप्रताप, राबड़ी देवी भी कर चुकी हैं इनकार
वहीं, लालू के परिवार में उनकी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) और बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी ऐसी खबरों से इनकार कर चुके हैं। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए राबड़ी ने कहा कि ये खबरें पूरी तरह झूठी हैं। वहीं तेज प्रताप ने कहा कि लालू ही राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और रहेंगे। जिसके बाद शनिवार को जब लालू प्रसाद से भी यही सवाल पूछा गया तो वे नाराज हो गए।
10 फरवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
बता दें कि 10 फरवरी को पटना में RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। ऐसी खबर है कि इसी बैठक में यह तय होगा कि तेजस्वी यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू प्रसाद के पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए 9 फरवरी को पटना आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि लालू का इसी पद पर तीन साल का कार्यकाल पिछले साल खत्म हो गया था। इस समय लालू यादव जमानत पर जेल से बाहर हैं। चारा घोटाला के चार अन्य मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद 27 साल की सजा काट रहे हैं। ऐसे में तेजस्वी के पार्टी की कमान सौंपे जाने की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं।
इसे भी पढ़ें-बिहार में जुदा हुई महागठबंधन की राह, RJD अकेले लड़ेगी MLC चुनाव, कांग्रेस का दावा- अपने दम पर लड़ने में सक्षम
इसे भी पढ़ें-बिहार में शराब रोकने के लिए CM नीतीश का अजीब फरमान: अब शिक्षक पियक्कड़ों को पकड़ेंगे, सुशासन बाबू का गजब तरीका
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।