बिहार में फिर बदली सत्ताः लालू की बेटी रोहिणी ने पिता को बताया इस गेम का असली किंगमेकर

बिहार में राजनीतिक भूचाल आने के बाद फिर से एक बार नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव साथ होंगे।  JDU और BJP के बीच गठबंधन 5 साल बाद टूट गया। वहीं नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 9, 2022 11:39 AM IST / Updated: Aug 09 2022, 07:38 PM IST

पटना. बिहार में एक बार फिर सत्ता में परिवर्तन हुआ, हालांकि हमेशा की तरह इस बार भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे, लेकिन बीजेपी के सहयोग से नहीं। इस बार बिहार में एनडीए गठबंधन बिखर चुका है और नए समीकरण के तहत जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, वाम और निर्दलीय मिलकर नई सरकार का गठन करने जा रहे हैं। शाम 4 बजे नीतीश कुमार नई सरकार के गठन का प्रस्ताव राज्यपाल के पास पेश कर सकते हैं। इन्हीं राजनीतिक घटनाक्रमों को देखते हुए और इसमें अपने पिता लालू यादव की सक्रिय भूमिका को देखते हुए रोहिणी आचार्य ने उन्हें किंगमेकर कहा है। 

राहिणी ने लालू की फोटो में लिखा किंगमेकर
अपने ट्विटर हैंडल पर रोहिणी ने लिखा ‘आसमान की बुलंदी से भी ऊंचा उनका ईमान है, जनता-जनार्दन का जो अभिमान हैं।  इसके साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद यादव की फोटो लगाई है जिस पर उन्होंने ‘किंगमेकर’ लिखा है। 2 बजकर 41 मिनट पर किए गए इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 1151 लाइक्स मिल चुके थे, जबकि इसे 160 लोगों ने रिट्वीट किया था। 

Latest Videos

लालू के बाहर आने के बाद तेजी से बदले घटनाक्रम
इन्हीं राजनीतिक घटनाक्रमों को देखते हुए और इसमें अपने पिता लालू यादव की सक्रिय भूमिका को देखते हुए रोहिणी आचार्य ने उन्हें किंगमेकर कहा है। वैसे भी लालू प्रसाद यादव ने बिहार की राजनीति में जो नया ट्रेंड अपने दौर में सेट किया था, उसे लेकर उन्हें बिहार में किंगमेकर के रूप में भी देखा जाता रहा है। लेकिन राजनीति में बेहद कम नजर आनेवाली रोहिणी ने इस बार के राजनीतिक परिवर्तन से खुद को काटकर नहीं रखा। बल्कि ट्वीट कर यह जताया है कि वे राजनीति में सक्रिय हैं। साथ ही यह भी कि भले फिलहाल राजद के पास सत्ता नहीं है। लेकिन राजद सुप्रीमो अभी भी ‘किंगमेकर’ हैं।

यह भी पढ़ें-बिहार सियासत की सबसे बड़ी खबर: नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा,कहा-हमनें छोड़ दिया NDA...

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024