RJD की बैठक शुरू: लालू यादव इसमें लेंगे बड़ा फैसला, सबकी निगाहें इस पर टिकीं, लेकिन आ सकता है भूचाल!

राजनीतिक गलियारों में चर्चा यह भी चल रही है कि इस बैठक के बाद पार्टी में सियासी भूचाल आना तय है। माना जा रहा है कि अगर लालू यादव प्रसाद अपने छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आरजेडी की कमान सौंपते हैं तो परिवारिक कलह भी सामने आ सकती है। 

पटना (बिहार). लालू परिवार के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि राजधानी पटना के पांच सितारा होटल में राष्‍ट्रीय जनता दल ( rjd national executive meeting) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है। जिसमें पार्टी के कई अहम फैसले लिए जाएंगे। राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि लालू यादव बड़ा फैसला लेते हुए आरजेडी की कमान तेजस्वी यादव के हाथों में सौंप सकते हैं। इस बैठक में आरजेडी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (lalu prasad yadav )समेत उनके दोनों बेटे मौजूद हैं।

लाल के फैसले का सबको इंतजार
दरअसल, इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का भी भाषण होगा। वह आऩे वाले समम में पार्टी कैसी होगी और इसके प्रमुख्य कौन होंगे इसका फैसला भी वही करेंगे। पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा इसका फाइनल भी आज हो सकता है। हालांकि अब देखना होगा कि लालू इस बैठक में क्या बोलने वाले हैं। उनके भाषण और फैसले का सबसे बेसब्री से इंतजार है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-मुश्किल में लालू यादव और उनका परिवार: एक बार फिर जा सकते हैं जेल, जाने से पहले ले सकते हैं एक बड़ा फैसला

मुश्किल में लालू यादव, इस वजह से बुलाई बैठक
बता दें कि लालू प्रसाद यादव की लगातार सेहत खराब होने के चलते आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक गई है। वहीं चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में 15 फरवरी को रांची की न‍िचली अदालत फैसला सुनाने वाली है। इस केस में एक बार फिर लालू की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि लालू को इस आखिरी मामले में जेल यात्रा करनी पड़ सकती है। इसलिए खुद लालू अब यह चाहते हैं कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सक्रिय नेता के हाथ में सौंपी जाए।

इस बैठक में पार्टी के सभी सीनियर नेता मौजूद
आरजेडी इस महमत्वपूर्ण बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री और छात्र जनशक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव, राजसभा सदस्य मीसा भारती, सीनियर नेता शिवानंद तिवारी,उदय नारायण चौधरी, जयप्रकाश नारायण यादव, श्याम रजक, सुनील सिंह आदि कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और लालू की पत्नी राबड़ी देवी मौजूद नहीं हैं। वहीं राष्ट्रीय परिषद के सदस्य नीरा यादव को कार्यकारिणी की बैठक में नहीं बुलाया गया है। 

यह भी पढ़ें-तेजस्वी यादव के राष्टीय अध्यक्ष बनाने के सवाल पर भड़के RJD सुप्रीमो लालू यादव, सुनाई खरी-खरी, सुनिए क्या कहा

बैठक के बाद पार्टी में आ सकता है भूचाल
राजनीतिक गलियारों में चर्चा यह भी चल रही है कि इस बैठक के बाद पार्टी में सियासी भूचाल आना तय है। माना जा रहा है कि अगर लालू यादव प्रसाद अपने छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आरजेडी की कमान सौंपते हैं तो परिवारिक कलह भी सामने आ सकती है। क्योंकि इसके बाद लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पार्टी में क्या भूमिका होगी। वह आरजेडी में अपने आपको उपेक्षित महसूस करते रहे हैं। कई बार उनकी नारजगी भी खुलकर सामने आ चुकी है। वह अपने आप को अपने पिता का राजनीतिक वारिस मानते हैं।

इसे भी पढ़ें-बिहार में जुदा हुई महागठबंधन की राह, RJD अकेले लड़ेगी MLC चुनाव, कांग्रेस का दावा- अपने दम पर लड़ने में सक्षम

इसे भी पढ़ें-बिहार में शराब रोकने के लिए CM नीतीश का अजीब फरमान: अब शिक्षक पियक्कड़ों को पकड़ेंगे, सुशासन बाबू का गजब तरीका

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts