CM नीतीश कुमार की दो टूक- शराब पीने वालो मत आना बिहार, दारू पीने की इजाजत नहीं देंगे, ये प्रतिज्ञा भी ली

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने स्पष्ट कर दिया कि प्रदेश में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) खत्म नहीं होगी और ना ही किसी को छूट मिलेगी। साथ ही बाहर से आने वाले शराबियों को सावधान किया। नीतीश ने कहा है कि अगर शराब पीना है तो बिहार मत आइए। उन्होंने शराबबंदी को लेकर लोगों को जागरूक किया।

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने स्पष्ट कर दिया कि प्रदेश में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) खत्म नहीं होगी और ना ही किसी को छूट मिलेगी। साथ ही बाहर से आने वाले शराबियों को सावधान किया। नीतीश ने कहा है कि अगर शराब पीना है तो बिहार मत आइए। उन्होंने शराबबंदी को लेकर लोगों को जागरूक किया। दहेज प्रथा और कन्या बाल विवाह जैसे कुरीतियों को समाज से उखाड़ फेंकने की लोगों से अपील की। उन्होंने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की बातों को दोहराया और कहा- शराब बहुत गंदी चीज है, इसका सेवन एकदम नहीं करना है।

सीएम नीतीश कुमार अपने समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) पर निकले हैं। सोमवार को वे सासाराम जिले में पहुंचे। सीएम ने यहां भोजपुर, रोहतास, बक्सर और कैमूर जिले से आए लोगों की सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब पीने वाला इंसान हैवान हो जाता है, उसकी बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है। शराब पीने से ना सिर्फ धन की हानि होती है। इंसान का आचरण भी खराब हो जाता है। ऐसे में गांधी की बातों को मानते हुए शराब पीना एकदम बंद कर दीजिए। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि ऐसा प्रावधान कर दीजिए, वैसा प्रावधान कर दीजिए। बाहर से आने वालों के लिए अलग नियम कर दीजिए, उन्हें पीने दीजिए तो हम एक बात कहते हैं- सुन लीजिए, मत आइए बिहार। अगर दारू नहीं पीने की वजह से आपको तकलीफ होती है तो एकदम बिहार आने की जरूरत नहीं है। हम यहां किसी कीमत पर दारू पीने की इजाजत नहीं देंगे। आना है आइए, नहीं तो मत आइए।

Latest Videos

शराब पीने वाले हैवान बन जाते हैं
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की रिपोर्ट का हवाला देते हुए नीतीश ने कहा कि शराब की वजह से 200 तरह बीमारियां होती हैं और इससे संबंधित रिपोर्ट पम्पलेट के जरिए घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। महात्मा गांधी ने भी कहा था शराब के सेवन करने वाले हैवान बन जाते हैं।

गड़बड़ी करने वालों का जुलूस निकाला जाएगा
सीएम ने कहा कि हमें साल 2005 में काम करने का मौका, तब से हमने लगातार काम किया। हर एक क्षेत्र में विकास करने का काम किया गया है, लेकिन समाज की स्थिति ठीक नहीं होगी तो विकास का क्या मतलब, इसलिए समाज सुधार के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है। हर ओर ध्यान दिया जा रहा है। लोगों से भी अपील है कि जो गड़बड़ी करे, उसके खिलाफ जुलूस निकालिए। पुलिस भी आपका साथ देगी हमने पुलिस को कह दिया है। गड़बड़ करने वालों पर कार्रवाई होगी।

दहेज लेने वालों की शादी में नहीं जाएंगे
सीएम ने दहेज प्रथा के संबंध में कहा कि अगर कहीं कोई दहेज लेता है तो उसकी शादी में मत जाइए। मैंने भी इस संबंध में निश्चय कर लिया है। दो सालों से कोरोना का दौर था इसलिए लोगों से मिलने के चक्कर में इस बार हम नहीं देखे कि दहेज लिए कि नहीं लिए। लेकिन आगे तय कर लिए हैं कि कार्ड पर लिखा होगा कि दहेज मुक्त शादी है, तभी उसके घर जाएंगे। जब कोई उसके घर नहीं जाएगा तो लगेगा कि उसने गलती की है और इसका प्रभाव आगे देखने को मिलेगा।

आज से शुरु हो रही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा, जानिए क्या है इसके पीछे का मकसद

बिहार में नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर फटा, 6 मजदूरों की मौत, कई घायल, CM नीतीश कुमार ने जताया दुख,मुआवजे की घोषणा

देश के सबसे अमीर राज्यसभा सांसद किंग महेंद्र नहीं रहे, जानें कैसे गरीबी, बेरोजगारी से तंग आकर भाग गए थे मुंबई

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...