Bihar STET के लिए आवेदन शुरू, 28 जनवरी को होगी परीक्षा

शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए टीईटी परीक्षा को पास करना अनिवार्य होता है। बिहार में स्टेट टीईटी परीक्षा के लिए आज से आवेदन किया जाना शुरू हो चुका है। परीक्षा 28 जनवरी को सभी जिलों में होगी। 

पटना। शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए टीईटी परीक्षा को पास करना अनिवार्य होता है। बिहार में स्टेट टीईटी परीक्षा के लिए आज से आवेदन किया जाना शुरू हो चुका है। परीक्षा 28 जनवरी को सभी जिलों में होगी। 
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा परीक्षा दो पालियों में 28 जनवरी को राज्य के सभी जिलों में होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक विविध की ओर से राज्य के सभी जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को एसटीईटी के आयोजन के संबंध में जानकारी दी गई है। गुरुवार को सभी अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। 

20 से 24 दिसंबर तक करें आवेदन
परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी पत्र के अनुसार के अनुसार एसटीईटी 2019 के आयोजन के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट के साथ आवेदन प्राप्त कर परीक्षा होना है। फिर से आवेदन के लिए 20 से 24 दिसंबर तक की तिथि तय की गई है। 28 जनवरी को पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक परीक्षा होगी। पहली पाली में एसटीईटी पेपर 1 की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में पेपर 2 की परीक्षा होगी। 

Latest Videos

जैमर की निगरानी में होगी परीक्षा 
परीक्षा में शामिल होने सभी अभ्यर्थियों की बॉयोमिट्रिक उपस्थिति ली जाएगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए सभी केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था रहेगी। बिहार बोर्ड की ओर से पहली बार स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा में जैमर की व्यवस्था की गई थी। डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए तिथि अलग से घोषित की जाएगी। बता दें कि बिहार बोर्ड ने सात नवंबर को एसटीईटी लेने की घोषणा की थी। लेकिन हाईकोर्ट में उम्र सीमा के लिए केस होने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी