ये पंचायत है या तालीबानी हुक्म! वैशाली में मजदूर को खंभे से बांधा, फिर पीट-पीटकर मार डाला, वजह जान रह जाएंगे

वैशाली जिले के पातेपुर के मुर्तजापुर का रहने वाला सुखलाल पासवान हरियाणा में मजदूरी करता था। वहां 6 महीने पहले साथी मजदूर दीपक पासवान की हादसे में मौत हो गई थी, जिसके बाद सोमवार को सुखलाल जब अपने गांव मुर्तजापुर डुमरी वापस आया तो ग्रामीणों ने सुखलाल पर दीपक की हत्या का आरोप लगाकर पंचायत बैठा दी।

हाजीपुर। बिहार (Bihar) के वैशाली (Vaishali) जिले में पंचायत करने वालों का तालिबानी हुक्मरान जैसा क्रूर चेहरा सामने आया है। यहां एक मजदूर को खंभे से बांधकर पीट-पीटकर हत्या (Man beaten to death in Vaishali) कर दी गई। बताया गया है कि इस मजदूर पर साथी की हत्या का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने पंचायत बैठाई थी, जिसके बाद मजदूर को खंभे से बांधने का हुक्म सुनाया गया और फिर पारंपरिक हथियारों से पिटाई की गई। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये शर्मनाक और क्रूर वारदात की तस्वीर पातेपुर थाना क्षेत्र की है। 

जानकारी के मुताबिक, वैशाली जिले के पातेपुर के मुर्तजापुर का रहने वाला सुखलाल पासवान हरियाणा में मजदूरी करता था। वहां 6 महीने पहले साथी मजदूर दीपक पासवान की हादसे में मौत हो गई थी, जिसके बाद सोमवार को सुखलाल जब अपने गांव मुर्तजापुर डुमरी वापस आया तो ग्रामीणों ने सुखलाल पर दीपक की हत्या का आरोप लगाकर पंचायत बैठा दी। पंचायत ने सुखलाल को खंभे से बांधने का फरमान सुना दिया। उसकी पिटाई की गई। पुलिस को मजदूर को खंभे से बांधे जाने और पिटाई की खबर मिली तो टीम मौके पर पहुंची। मजदूर सुखलाल को खंभे से खोलकर अस्पताल भेजा गया। लेकिन, रास्ते में ही सुखलाल पासवान की मौत हो गई। इस मामले में पातेपुर थाने की पुलिस ने सुखलाल के पिता की तहरीर पर 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। बाकी 8 आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Latest Videos

पंचायत में ये बात आई सामने?
बताया जा रहा है कि इस पंचायत में सुखलाल से कहा गया था कि उसने दीपक की हत्या करवाई है। इसलिए उसे 2 लाख रुपए और 2 कट्ठा जमीन देनी होगी। सुखलाल ने कहा कि उसने दीपक की हत्या नहीं की है। दीपक पड़ोस में रहता था। उसकी हादसे में मौत हुई है। ये स्थानीय पुलिस को भी पता है। इसके बाद सुखलाल ने पैसे और जमीन देने से इंकार कर दिया तो पंचायत ने खंभे से बांधकर पीटने का हुक्म सुना दिया। फिलहाल, सच्चाई क्या है, ये तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आ सकेगा।

ग्रामीणों से सूचना मिली थी। पुलिस ने जख्मी हालत में सुखलाल को खंभे से खोला और इलाज के लिए लेकर गई थी, जहां उसकी मौत हो गई। मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। सुखलाल के परिजन के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।- राम शंकर, थानाध्यक्ष, पातेपुर थाना।

बिहार पंचायत चुनाव ने चौंकाया: प्रत्याशी 18 दिन पहले मर गया, फिर भी उसके नाम पर मतदान और विजयी भी घोषित 

Bihar Panchayat Election: Dy CM के भाई, MLA की बहू, बेटी-सरहज हारीं; गोपालगंज में पिता को मात, बेटा बना मुखिया

बिहार में नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े सीने में मारी 3 गोलियां..CCTV में कैद पूरा क्राइम

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News