बिहार के कटिहार जिले में नदी में नाव पलटने से 12 लोग डूब गए। जिनमें से 4 लोग किसी तरह तैरकर बाहर आ गए, जबकि 8 लोग अभी तक लापता हैं।
कटिहार(Bihar). बिहार के कटिहार जिले में नदी में नाव पलटने से 12 लोग डूब गए। जिनमें से 4 लोग किसी तरह तैर ककर बाहर आ गए, जबकि 8 लोग अभी तक लापता हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोग नाव पर सवार होकर नदी के दूसरे किनारे पर जा रहे थे। तेज बहाव होने के कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव बीच धारा में पलट गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बरारी प्रखंड की पश्चिमी बारीनगर पंचायत के वार्ड के पासवान टोला के पास बंरडी नदी में 3.15 बजे नाव पर सवार महिला सहित 12 लोग पानी में डूब गए। चार लोग पानी से तैरकर बाहर निकले है। बाकी लापता लोगो को ढूंढने का प्रयास चल रहा है। वही सूचना पर ग्रामीण नदी किनारे पहुँच रहे है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गोताखोरों की टीम कर रही खोजबीन
नाव पानी में डूबने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से पानी में डूबे लोगों की तलाश शुरू की। हांलाकि पानी का जलस्तर बढने और तेज बहाव के कारण अभी तक 8 लोगों का पता नहीं चल पाया है। सर्च ऑपरेशन जारी है।