बरंडी नदी की तेज धारा में पलटी नाव, 12 सवारों में 4 को बचाया गया, 8 अभी तक लापता

बिहार के कटिहार जिले में नदी में नाव पलटने से 12 लोग डूब गए। जिनमें से 4 लोग किसी तरह तैरकर बाहर आ गए, जबकि 8 लोग अभी तक लापता हैं।

कटिहार(Bihar). बिहार के कटिहार जिले में नदी में नाव पलटने से 12 लोग डूब गए। जिनमें से 4 लोग किसी तरह तैर ककर बाहर आ गए, जबकि 8 लोग अभी तक लापता हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोग नाव पर सवार होकर नदी के दूसरे किनारे पर जा रहे थे। तेज बहाव होने के कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव बीच धारा में पलट गई। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बरारी प्रखंड की पश्चिमी बारीनगर पंचायत के वार्ड के पासवान टोला के पास बंरडी नदी में 3.15 बजे नाव पर सवार महिला सहित 12 लोग पानी में डूब गए। चार लोग पानी से तैरकर बाहर निकले है। बाकी लापता लोगो को ढूंढने का प्रयास चल रहा है। वही सूचना पर ग्रामीण नदी किनारे पहुँच रहे है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Latest Videos

गोताखोरों की टीम कर रही खोजबीन 
नाव पानी में डूबने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से पानी में डूबे लोगों की तलाश शुरू की। हांलाकि पानी का जलस्तर बढने और तेज बहाव के कारण अभी तक 8 लोगों का पता नहीं चल पाया है। सर्च ऑपरेशन जारी है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 : अरैल संगम घाट पर पहुंचे ऑनलाइन बाबा
योगी के फैन हो गए मौलाना, Mahakumbh 2025 की जमकर की तारीफ । Uttar Pradesh News
महाकुंभ में यूट्यूबर्स की मुश्किलें: सवालों पर भड़क गए ये हठयोग वाले बाबा, कर दी चिमटे से पिटाई
महाकुंभ 2025: पौष पूर्णिमा का पहला स्नान पर्व, अरैल घाट से लाइव
महाकुंभ 2025 के पहले स्नान को लेकर श्रद्धालु उत्साहित, घाट पर दिखा लोगों का हुजूम