नाव हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हुई। क्षमता से ज्यादा थे नाव में सवार।
कटिहार: पश्चिम बंगाल और बिहार की सीमा के पास महानंदा नदी में हुए नाव हादसे में चार लोगों के शव मिलने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर आठ पर पहुंच गई। मालदा पुलिस अधीक्षक आलोक राजौरिया ने बताया कि बचाव टीम ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के चंचल इलाके से शनिवार सुबह चार और शव नदी से बाहर निकाले। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) मिलकर तलाश अभियान चला रहे हैं।
दोगुनी सवारी बनी हादसे का कारण
एक नाव जिसमें करीब 80 लोग सवार थे, गुरुवार को नदी में पलट गई थी। बिहार के बरसोई के पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार ने बताया, “यह नाव में क्षमता से ज्यादा लोगों के सवार होने का मामला लगता है। नाव में 40 यात्रियों की जगह थी, लेकिन उसमें लगभग दोगुने लोग सवार थे।” उन्होंने कहा, “नाव में सवार अधिकतर लोग या तो तैर कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे या प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें बचाया। करीब दो दर्जन लोगों का पता लगाना अब भी बाकी है। इस काम के लिए पेशेवर तैराकों को लगाया गया है।”
मालदा जिला मजिस्ट्रेट कौशिक भट्टाचार्य ने बताया कि नौ लोगों को बचाने के बाद, उन्हें मालदा जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)