बिहारः नीतीश कुमार के कार्यक्रम में फूटा बम, इससे पहले एक युवक CM को पीछे से मारा था मुक्का

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक सामने आई है। सीएम के नालांद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान फोड़ा गया। हालांकि मुख्यमंत्री इस घटना में पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 12, 2022 12:18 PM IST / Updated: Apr 12 2022, 06:16 PM IST

नालंदा. बिहार से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। सीएम के नालंदा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बम फोड़ा गया है। हैरानी की बात यह है कि यह बम धामाका सीएम नीतीश कुमार से महज 20 फीट दूरी पर हुआ। हलांकि सीएम पूरी तरह से सुरक्षित हैं। लेकिन इस घटना के बाद सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बता दें कि 27 मार्च को भी नीतीश कुमार पर हमला करते हुए एक युवक ने घूंसा मारा था।

माचिस में विस्फोटक पदार्थ भर किया धमाका
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं। मंगलवार को वह नालंदा में जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। इसी दौरान वहां पर एक पटाखा फूटा जिससे बड़ा धमाका हो गया। अचानक से हुए विस्फोट के चलते कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। शुरुआती जानकारी के आधार पर सामने आया है कि किसी युवक ने किसी विस्फोटक पदार्थ में माचिस फेंक यह धमाका किया था। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-कौन है CM नीतीश कुमार पर हमला करने वाला शख्स, 2 बार कर चुका है सुसाइड की कोशिश, जानिए इसकी कुंडली

पुलिस ने धमाके करने वाले युवक को किया गिरफ्तार
इस धमाके के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मौके से पटाखा और माचिस की तीली भी बरामद की गई है। पुलिस फिलहाल युवक से पूछताछ कर रही है। वहीं एक चश्मदीद ने बताया कि जिस वक्त सीएम जनता से आवेदन ले रहे थे, उसी वक्त एक 18 साल का लड़का अपनी जगह से आगे आया और मुख्यमंत्री के आते ही उनके सामने माचिस में पटाखा रख फेंक दिया।

यह भी पढ़ें- बिहार के सीएम पर हमला: प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान नीतीश कुमार की पीठ पर युवक ने मारा मुक्का

कुछ दिन पहले भी सीएम नीतीश कुमार पर हुआ था हमला
बता दें कि पिछले महीने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी। जहां 27 मार्च को पटना के बख्तियारपुर में एक युवक ने पीछे से सीएम पर हमला करते हुए एक मुक्का मारा था। यह हमला उस दौरान हुआ था जब सीएम बख्तियारपुर की एक अस्पताल में पहुंचे हुए थे। नीतीश कुमार  हॉस्पिटल में लगी प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर रहे थे, इसी दौरान भीड़ से एक युवक आया और मंच पर चढ़ते हुए उन्हें मुक्का मार दिया। हालांकि युवक को तुरंत सुरक्षा में तैनात जवानो ने गिरफ्तार कर  लिया था। जांच के बाद पता चला कि हमला करने वाला युकक मानसिक रूप से बीमार था।

यह भी पढ़ें- चार सेकंड की चूक और नीतीश कुमार को पड़ गया मुक्का, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें