
पटना(बिहार). पिछले कुछ दिनों से चली आ रही अनबन से गुस्साए प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को गोली मार दी। इसके बाद प्रेमी को लगा कि प्रेमिका मर गई, तो उसने खुद को शूट कर लिया। हालांकि प्रेमिका जिंदा है, लेकिन उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना शुक्रवार सुबह की है।
घटना शास्त्रीनगर इलाके के नंदगांव की है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि प्रेमी युगल के बीच कुछ दिनों से कुछ ठीक नहीं चल रहा था। किसी बात को लेकर आए दिन दोनों में झगड़ा होता था। गुरुवार देर रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसी दौरान प्रेमी कुछ ज्यादा उग्र हो गया। उसने गुस्से में आकर प्रेमिका को गोली मार दी। गोली लगने के बाद प्रेमिका फर्श पर गिर पड़ी। यह देखकर प्रेमी घबरा गया। उसे लगा कि प्रेमिका मर गई है। इसके बाद उसने खुद को भी शूट कर लिया। इससे उसकी मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। वहां का दृश्य देखकर अफरा-तफरी मच गई। फौरन पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरा सील कर दिया। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस घटना का वजह जानने की कोशिश कर रही है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।