प्रेमिका से वीडियो कॉल पर चैट करते हुए किसी बात पर हुई बहस तो प्रेमी ने खुद को किया शूट

Published : Jul 15, 2019, 09:55 AM IST
प्रेमिका से वीडियो कॉल पर चैट करते हुए किसी बात पर हुई बहस तो प्रेमी ने खुद को किया शूट

सार

बिहार के पटना में 22 साल के एक युवक ने प्रेमिका की किसी बात से नाराज होकर खुद को गोली मार ली। घटना के वक्त वो प्रेमिका से वीडियो चैट कर रहा था। पुलिस को मौके से उसके राइट हैंड में पिस्टल और लेफ्ट हैंड में मोबाइल फोन मिला है।  

पटना. प्यार में उन्मादी एक नौजवान ने खुद की जिंदगी खत्म कर ली। 22 साल के स्टूडेंट रूपक कुमार ने कार के अंदर बैठकर खुद को शूट कर लिया। रूपक वीडियो कॉल पर अपनी प्रेमिका से चैट कर रहा था। इसी दौरान किसी बात पर वो प्रेमिका से नाराज हो उठा। गुस्से में आकर रूपक ने कनपटी पर गोली मार ली। पुलिस को मौके से उसके राइट हैंड में पिस्टल और लेफ्ट हैंड में मोबाइल फोन मिला है।

घटना बुद्धा कॉलोनी थाने के श्रीकृष्णा नगर रोड नंबर सात स्थित चिल्ड्रेन पार्क के पास हुई। यहीं समीप प्रेमिका का घर है। घटना रविवार सुबह करीब 9 बजे की है। पार्क में खेल रहे बच्चों ने जब गोली चलने की आवाज सुनी, तो वे कार के पास पहुंचे। वहां रूपक को खून से लथपथ देखकर बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। 

रूपक मूल रूप से अरवल के करपी के रामपुर गांव का रहने वाला था। पटना में वो पटेल नगर के स्नेही पथ में अपनी मां, बड़ा भाई दीपक और एक बहन के साथ रहता था। रूपक के पिता विजय कुमार गुप्ता बीएसएफ में थे। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA