
मुजफ्फरपुर(Bihar). बिहार के मुजफ्फरपुर में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां एक क्रूर महिला ने अपने साढ़े तीन साल के मासूम भतीजे की पहले तो हत्या की उसके बाद शव को कमरे में ही दफना दिया। जिस समय घटना को अंजाम दिया गया घर के और सभी लोग खेत पर गए हुए थे। खेत से वापस लौटने के बाद बच्चे के मां-पिता ने अपने बेटे को तलाशना शुरू किया। इसी बीच उनकी नजर कमरे में ताजी खुदी मिट्टी पर पड़ी तो उन्हें कुछ शंका हुई। जिसके बाद सारी हकीकत सामने आ गई।
मामला मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना के बल्थी रसूलपुर गांव का है। यहां के रहने वाले विनय कुमार चार भाई हैं। सभी की शादी हो चुकी है। उनके तीन बच्चे दो बेटी और एकलौता बेटा नैतिक था। चारो भाई खेत में काम करने गए हुए थे। बेटा घर पर ही खेल रहा था। खेत से काम करके वापस लौटे तो उन्हें बेटा नैतिक दिखा नहीं। उसकी खोजबीन की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। इस दौरान युवक की भाभी कमरे में ताजी खोदी गई मिट्टी किसी भारी चीज से दबा रही थी। बच्चे के पिता ने भाभी से बेटे के बारे में पूछा तो उसने जानकारी से इनकार कर दिया।
शक हुआ तो खोदी मिट्टी
बच्चे के पिता और ने परिजनों को कुछ शक हुआ तो उन्होंने कमरे में मिट्टी खोदी। खोदते ही उन्हें बच्चे का पैर दिखाई दिया। बच्चे को बाहर निकाला गया तो वह मृत अवस्था में मिला। उसके मुंह मे पूरी तरह से बालू, मिट्टी और पत्थर भरा गया था। इसी बीच इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया, जबकि हत्या की संदिग्ध चाची को हिरासत में ले लिया।
दुर्गन्ध न आए इसलिए जलाई थी अगरबत्ती
भाभी ने बच्चे को मारकर अपने ही कमरे मे दफना दिया था। मिट्टी गिरी थी, दुर्गंध से बचने के लिए अगरबत्ती भी जला दिया था। अगरबत्ती जलने के कारण ही बच्चे के पिता और अन्य परिजनों को शंका हुई, फिर मिट्टी खोदने पर मासूम को मृत अवस्था में बाहर निकला। पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है। घटना का स्पष्ट कारण पता किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें...
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।