बिहार पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। जो स्वयं को पटना का एसएसपी व अन्य आईपीएस अफसरों का करीबी बताकर किसी भी थाने में बैठता और पुलिसकर्मियों को मनचाही पोस्टिंग दिलाने का दावा करता था।
पटना(Bihar). बिहार पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। जो स्वयं को पटना का एसएसपी व अन्य आईपीएस अफसरों का करीबी बताकर किसी भी थाने में बैठता और पुलिसकर्मियों को मनचाही पोस्टिंग दिलाने का दावा करता था। उसके झांसे में आकर पुलिस भी उसी का मनचाहा काम करती थी। लेकिन जब इस मामले की भनक एसएसपी को लगी तो उन्होंने जांच के आदेश दिए। अब पुलिस ने जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों को सूचना मिली कि नवनीत नामक युवक स्वयं को उनका दोस्त बताकर थानों और पुलिस कार्यालयों में जाता है। वह थानेदार से लेकर सिपाही तक को हड़काता था। कई अधिकारियों के साथ अपनी तस्वीरें दिखा कर ट्रांसफर-पोस्टिंग कराने के साथ थानेदार बनाने तक का दावा करता था। इसके बाद एसएसपी ने सभी थानों और पुलिस कार्यालयों को जानकारी दी।
एसएसपी की सख्ती से पकड़ा गया जालसाज
एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों की सख्ती के बाद पुलिस ने संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। उसने अपनी पहचान बिहटा के घोड़टाप निवासी नवनीत कुमार पांडेय के रूप में बताई। नवनीत को अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाने का शौक है। मोबाइल से ली गई तस्वीरों को दिखा कर वह पुलिसकर्मियों को प्रभावित करता था। बताया जाता है कि एक बड़े पुलिस अधिकारी के बेटे की सिक्योरिटी एजेंसी में नवनीत सुपरवाइजर था। उसके इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर कई अधिकारियों के साथ तस्वीरें हैं। कई बार वह थानों में पैरवी करने भी गया था।
एसएसपी ने चेतावनी देकर छोड़ा
एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। नवनीत की तस्वीर और पता सहित अन्य जानकारी के साथ सभी थानों को हिदायत दी गई है कि वे इस तरह के किसी व्यक्ति से प्रभावित न हो। जब तक उसका कोई कानूनी कार्य न हो उसे किसी थाने या पुलिस कार्यालय में बैठने नहीं दिया जाए। एसएसपी ने बताया कि इस तरह का कोई व्यक्ति यदि अनैतिक कार्य करने के लिए प्रेरित करे तो उसके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जाए।