मैं हूं एसएसपी का दोस्त कहकर थानेदारों पर रौब ग़ालिब करता था जालसाज, खुलासा हुआ तो सामने आई ये हकीकत

बिहार पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। जो स्वयं को पटना का एसएसपी व अन्य आईपीएस अफसरों का करीबी बताकर किसी भी थाने में बैठता और पुलिसकर्मियों को मनचाही पोस्टिंग दिलाने का दावा करता था।

Ujjwal Singh | Published : Dec 17, 2022 10:54 AM IST

पटना(Bihar). बिहार पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। जो स्वयं को पटना का एसएसपी व अन्य आईपीएस अफसरों का करीबी बताकर किसी भी थाने में बैठता और पुलिसकर्मियों को मनचाही पोस्टिंग दिलाने का दावा करता था। उसके झांसे में आकर पुलिस भी उसी का मनचाहा काम करती थी। लेकिन जब इस मामले की  भनक एसएसपी को लगी तो उन्होंने जांच के आदेश दिए। अब पुलिस ने जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है। 

एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों को सूचना मिली कि नवनीत नामक युवक स्वयं को उनका दोस्त बताकर थानों और पुलिस कार्यालयों में जाता है। वह थानेदार से लेकर सिपाही तक को हड़काता था। कई अधिकारियों के साथ अपनी तस्वीरें दिखा कर ट्रांसफर-पोस्टिंग कराने के साथ थानेदार बनाने तक का दावा करता था। इसके बाद एसएसपी ने सभी थानों और पुलिस कार्यालयों को जानकारी दी। 

Latest Videos

एसएसपी की सख्ती से पकड़ा गया जालसाज 
एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों की सख्ती के बाद पुलिस ने संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। उसने अपनी पहचान बिहटा के घोड़टाप निवासी नवनीत कुमार पांडेय के रूप में बताई। नवनीत को अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाने का शौक है। मोबाइल से ली गई तस्वीरों को दिखा कर वह पुलिसकर्मियों को प्रभावित करता था। बताया जाता है कि एक बड़े पुलिस अधिकारी के बेटे की सिक्योरिटी एजेंसी में नवनीत सुपरवाइजर था। उसके इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर कई अधिकारियों के साथ तस्वीरें हैं। कई बार वह थानों में पैरवी करने भी गया था। 

एसएसपी ने चेतावनी देकर छोड़ा 
एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। नवनीत की तस्वीर और पता सहित अन्य जानकारी के साथ सभी थानों को हिदायत दी गई है कि वे इस तरह के किसी व्यक्ति से प्रभावित न हो। जब तक उसका कोई कानूनी कार्य न हो उसे किसी थाने या पुलिस कार्यालय में बैठने नहीं दिया जाए। एसएसपी ने बताया कि इस तरह का कोई व्यक्ति यदि अनैतिक कार्य करने के लिए प्रेरित करे तो उसके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जाए।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां