बिहार के इस दानवीर से मिलिए: जिसने प्यार की खातिर दान कर दी अपनी पत्नी, वजह दिल जीतने वाली

Published : Dec 17, 2022, 03:34 PM IST
बिहार के इस दानवीर से मिलिए: जिसने प्यार की खातिर दान कर दी अपनी पत्नी, वजह दिल जीतने वाली

सार

बिहार में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने पत्नी के प्यार की खातिर उसकी खुशी के लिए उसे ही दान में दे दिया। जी हां सुनकर आप जरूर चौंक गए होंगे लेकिन ये मामला 100 फीसद सच है।

भागलपुर(Bihar). कहते हैं पति पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है। दोनों सात जन्मों तक एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाते हैं। लेकिन बिहार में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने पत्नी के प्यार की खातिर उसकी खुशी के लिए उसे ही दान में दे दिया। जी हां सुनकर आप जरूर चौंक गए होंगे लेकिन ये मामला 100 फीसद सच है। यहां शादी के तीन साल बाद जब पति को पत्नी के प्रेम संबंधों की जानकारी हुई तो उसने पत्नी को डांट- फटकार के बजाय सहर्ष उसकी शादी उसके प्रेमी के साथ करवा दिया। 

ये चौंकाने वाला मामला भागलपुर के सबौर प्रखंड के फरका गांव का है। यहां के श्रीकांत कुमार मंडल की शादी लगभग तीन साल पहले रजंदीपुर गांव की जीछा देवी के साथ हुई थी। युवती का प्रेम प्रसंग शादी के पहले से चल रहा था, लेकिन पति को ये बात नहीं पता चली। इसी बीच उनके एक बेटी भी हो गई। लेकिन पत्नी का उसके प्रेमी के साथ रिश्ता खत्म नहीं हुआ, वह उससे अक्सर बात करती रहती थी। इस बात का पता जब उसके पति श्रीकांत को चला तो उसने अपनी पत्नी के प्यार और खुशी के खातिर उसे ही दान करने का फैसला ले लिया।

प्रेमी के हाथ में दे दिया पत्नी का हाथ 
रंजीत की पत्नी जीछा देवी का उसके प्रेमी विशेष कुमार ठाकुर से शादी के बाद भी मिलना-जुलना होता रहा। इससे पति-पत्नी के बीच दूरी भी बढ़ती गई। आखिर पत्नी ने अपने पति श्रीकांत कुमार मंडल से निवेदन करते हुए उसे सबकुछ बता दिया और कहा कि मैं अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती हूं। जीछा ने कहा कि मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। हम जीवनभर एकसाथ नहीं रह सकते। इस पर पति ने पत्नी बात सुनकर बड़ा फैसला लिया। उसने प्रेमी को बुलाकर पत्नी का हाथ उसके हाथ में थमा दिया और कहा सदा सुखी रहना.. भाग्यवान। उसने अपनी 18 महीने की बच्ची को भी पत्नी को दे दिया।

अब प्रेमी के साथ होगी कानूनी शादी 
पति, पत्नी और प्रेमी सभी के स्वजन और ग्रामीणों का हुजूम शुक्रवार को सबौर थाने पहुंचा। पति-पत्नी में तलाक और प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज की बात थाने में पुलिस से भी कही गई। पुलिस ने उन्हें कोर्ट जाने की सलाह दी। हालांकि सौहार्द्र और शांति से पति-पत्नी एक-दूसरे से अलग हो गए। पत्नी अपने मायके रजंदीपुर चली गई है। अब कोर्ट से कानूनी नियमानुसार पति-पत्नी के बीच तलाक और प्रेमी से शादी कराई जाएगी। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी