युवक का बाल मुंडवाया..जूतों की माला पहनाई, पेशाब पिलाकर खिलाई गंदगी..इस गलती की दी इतनी बड़ी सजा

Published : Apr 12, 2021, 12:49 PM ISTUpdated : Apr 12, 2021, 01:27 PM IST
युवक का बाल मुंडवाया..जूतों की माला पहनाई, पेशाब पिलाकर खिलाई गंदगी..इस गलती की दी इतनी बड़ी सजा

सार

बिहारीगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित युवक के पिता आवेदन दे रहे हैं। आरोपियों के गांव-घर पर छापेमारी भी की गई है।  

मधेपुरा (Bihar) । बिहार के मधेपुरा से मानवता को शर्मसार करने वाली एक ऐसी अमानवीय  खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी कहेंगे कि हम किस समाज में जी रहे हैं। जी हां, यहां एक युवक का बाल मुंडवाकर, चप्पल-जूते की माला पहनाकर उसे गांव में छोड़ दिया गया। इतना ही नहीं, उसे पेशाब भी पिलाई गई और मैला खिलाने पर मजबूर किया गया। बताया जा रहा है कि युवक का गुनाह बस इतना था कि उसने चोरी की थी। हालांकि अब मामला सामने आने पर पुलिस ने पीड़ित के पिता को बुलाकर थाने में शिकायत दर्ज किया है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 

यह है पूरा मामला
बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कुस्थन पंचायत के वार्ड नंबर 2 निवासी प्रेमलाल शर्मा का 23 वर्षीय पुत्र झकस शर्मा पर कई बार छोटी-मोटी चोरी का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने एक खेत में लगे मकई के पौधे को बांस से तोड़ लिया। इसके बाद मोहल्ले के कुछ दबंगों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने खूब पिटाई किया। इसके बाद उसका सिर रेजर से आधा मूंड दिया गया। आरोप है कि इसके बाद मैला खिलाया, फिर पेशाब पिलाई गांव में छोड़ दिया गया।

छापेमारी में जुटी पुलिस
बिहारीगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित युवक के पिता आवेदन दे रहे हैं। आरोपियों के गांव-घर पर छापेमारी भी की गई है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी