युवक का बाल मुंडवाया..जूतों की माला पहनाई, पेशाब पिलाकर खिलाई गंदगी..इस गलती की दी इतनी बड़ी सजा

बिहारीगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित युवक के पिता आवेदन दे रहे हैं। आरोपियों के गांव-घर पर छापेमारी भी की गई है।
 

मधेपुरा (Bihar) । बिहार के मधेपुरा से मानवता को शर्मसार करने वाली एक ऐसी अमानवीय  खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी कहेंगे कि हम किस समाज में जी रहे हैं। जी हां, यहां एक युवक का बाल मुंडवाकर, चप्पल-जूते की माला पहनाकर उसे गांव में छोड़ दिया गया। इतना ही नहीं, उसे पेशाब भी पिलाई गई और मैला खिलाने पर मजबूर किया गया। बताया जा रहा है कि युवक का गुनाह बस इतना था कि उसने चोरी की थी। हालांकि अब मामला सामने आने पर पुलिस ने पीड़ित के पिता को बुलाकर थाने में शिकायत दर्ज किया है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 

यह है पूरा मामला
बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कुस्थन पंचायत के वार्ड नंबर 2 निवासी प्रेमलाल शर्मा का 23 वर्षीय पुत्र झकस शर्मा पर कई बार छोटी-मोटी चोरी का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने एक खेत में लगे मकई के पौधे को बांस से तोड़ लिया। इसके बाद मोहल्ले के कुछ दबंगों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने खूब पिटाई किया। इसके बाद उसका सिर रेजर से आधा मूंड दिया गया। आरोप है कि इसके बाद मैला खिलाया, फिर पेशाब पिलाई गांव में छोड़ दिया गया।

Latest Videos

छापेमारी में जुटी पुलिस
बिहारीगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित युवक के पिता आवेदन दे रहे हैं। आरोपियों के गांव-घर पर छापेमारी भी की गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी