छपरा जहरीली शराब कांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पकड़ा- रिमांड पर लेगी बिहार पुलिस

बिहार के छपरा में हुई जहरीली शराब कांड का मास्टर माइंड दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। जहरीली शराब कांड के मास्टरमाइंड के पकड़े जाने की सूचना पर तुंरत बिहार पुलिस दिल्ली के लिए रवाना हो गई।

Ujjwal Singh | Published : Dec 31, 2022 6:00 AM IST / Updated: Dec 31 2022, 11:31 AM IST

पटना(Bihar). बिहार के छपरा में हुई जहरीली शराब कांड का मास्टर माइंड दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। जहरीली शराब कांड के मास्टरमाइंड के पकड़े जाने की सूचना पर तुंरत बिहार पुलिस दिल्ली के लिए रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस से कस्टडी लेकर उसे बिहार लाया जाएगा और अदालत में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पूछताछ के लिए उसे अदालत से रिमांड पर भी लिया जा सकता है। 

बिहार शराब कांड मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले के मास्टरमाइंड रामबाबू को गिरफ्तार किया है। उससे पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। इस आरोपी से जुड़े तमाम कनेक्शन को खंगाला जा रहा है। बिहार के अंदर इस शातिर के के नेटवर्क को समझा जा रहा है। वहीं दिल्ली में भी इसके तार जुड़े होने की आशंका के चलते वहां भी इसकी छानबीन की जा रही है।बताया जा रहा है कि इस मामले में जल्द ही कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है। 

Latest Videos

कस्टडी लेने के लिए दिल्ली रवाना हुई बिहार पुलिस 
शराब कांड के मास्टरमाइंड रामबाबू को कस्टडी में लेने के लिए बिहार पुलिस दिल्ली के रवाना हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक बिहार पुलिस तकरीबन 70 मौतों के जिम्मेदार इस शातिर को अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर लेगी। रिमांड पर लेने की वजह उसके दिल में दफन इस कांड के कई राज और उसके पूरे नेटवर्क को खंगालना होगा। पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में  कई और लोग शामिल हो सकते हैं, रामबाबू से पूछ्ताछ के बाद उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। 

जहरीली शराब कांड में जमकर हुआ था हो-हल्ला 
बिहार में जहरीली शराब कांड मामले के बाद बिहार में जमकर हो-हल्ला हुआ था। इस कांड के बाद पुलिस महकमें के साथ साथ सरकार पर भी कई सवाल खड़े हुए थे। शीतकालीन सत्र के दौरान BJP ने सदन के बाहर से लेकर अंदर तक जमकर बबाल काटा था। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के साथ साथ विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी समेत बड़ी संख्या में विधायक और विधान परिषद के सदस्य छपरा पहुंचे थे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की थी। विपक्ष ने मृतक के परिजनो को मुआवजा देने की मांग भी की थी।

इसे भी पढ़ें...

मवेशियों का चारा लेकर आ रही नाव नदी में पलटी, 7 लोगों ने तैर कर बचाई जान, 7 लोग घंटों बाद भी लापता

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार