chhath puja 2021: छठ पूजा के लिए इन 12 घाटों पर भूलकर नहीं जाएं, टूट सकता है व्रत..जानिए क्यों है खतरनाक

प्रशासन ने राजधानी में ऐसे 12 घाट चिन्हित किए हैं, जहां जाना खतरनाक हो सकता है। इनमें से 4 घाट तो ऐसे हैं जहां जान को खतरा भी हो सकता है। वहीं 8 घाटों पर गंगा की बजाय नाले का पानी बह रहा है। 

पटना : छठ पूजा (chhath puja 2021) की शुरुआत हो गई है। उत्तर भारतीय और बिहार (bihar) के रहने वालों के घर पूरी तरह छठ पर्व में की भक्ति में सराबोर हैं। पहले दिन व्रती महिलाओं ने सुबह से नहाकर सूर्य को अर्ध्य देकर सूर्योपासना के साथ इस पर्व की शुरुआत की। इस दौरान घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली, अगले दो दिन और घाटों पर भीड़ देखने को मिल सकती है। ऐसे में पटना प्रशासन ने राजधानी में ऐसे 12 घाट चिन्हित किए हैं, जहां जाना खतरनाक हो सकता है। इनमें से 4 घाट तो ऐसे हैं जहां जान को खतरा भी हो सकता है। वहीं 8 घाटों पर गंगा (ganga) की बजाय नाले का पानी बह रहा है। आइए जानते हैं कौन-कौन से घाट हैं जहा जाने के लिए प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है।

इन घाटों पर जाना मना है
प्रशासन ने 12 घाटों को चिन्हित कर उन्हें प्रतिबंधित कर दिया है। खतरनाक घाटों को लाल रंग के कपड़े से घेरा गया है। वहां लाल लाइट लगाई गई हैं। जबकि ऐसे घाट जहां स्नान और पूजा किया जा सकता है वहां सफेद पीला और सफेद नीला कपड़ा लगाकर सफेद लाइट लगाई गई है। जो चार घाट दलदल में तब्दील हो गए हैं और वहां जाने से जान को खतरा है, उनमें कंटाही घाट, टेढ़ी घाट, महाराज घाट और मिरचई घाट हैं। इन घाटों पर 2 फीट से लेकर 150 फीट तक दलदल हो गया  है।

Latest Videos

इन घाटों पर बह रहा नाले का पानी
वहीं 8 घाट ऐसे भी हैं जहां गंगा जल नहीं बल्कि नालों का पानी बह रहा है जो छठ पूजा के लिए बिल्कुल भी उपयुक्त नहीं हैं। इन घाटों में ​​​अदालत घाट, मिश्री घाट, टीएन बनर्जी घाट, जजेज घाट, अंटा घाट, जहाज घाट, बीएन कॉलेज घाट और बांकीपुर घाट शामिल हैं। इन घाटों पर स्नान करने से व्रत के खंडित होने का डर है। वहीं दो घाट ऐसे हैं जहां अभी तैयारी चल रही है। इन घाटों पर भी श्रद्धालुओं को सावधानी से जाना होगा। प्रशासन का कहना है कि कलेक्ट्रेट घाट और महेंद्रू घाट पर संपर्क मार्ग की समस्या है। इन घाटों के संपर्क मार्ग पर पानी के साथ दलदल है। ऐसे में इन घाटों पर जाने के लिए बांस घाट से संपर्क मार्ग बनाने का काम चल रहा है।

जांच के बाद अलर्ट
पटना में खतरनाक घाटों और उपासना के लिए उपयुक्त नहीं होने वाले 12 घाटों की लिस्ट जल संसाधन विभाग की टीम और मजिस्ट्रेट के निरीक्षण के बाद घोषित की गई है। जिले के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने लोगों से अपील की है कि व्रती के साथ श्रद्धालु इन घाटों पर छठ व्रत के लिए नहीं जाएं। वह पूजा के लिए अन्य घाटों का उपयोग करें। घाटों को खतरनाक घोषित करने के लिए दो ही कारण बताए गए हैं पहला दलदल और दूसरा नालों का पानी बहना है।

इसे भी पढ़ें-Chhath Puja 2021: छठ पूजा में इन बातों का रखें खास ख्याल, भूलकर नहीं करें ऐसी गलतियां..वरना खंडित होगा व्रत

इसे भी पढ़ें-chhath puja 2021: चौंक गए आप..बर्फ नहीं ये है दिल्ली यमुना नदी की तस्वीर, जहरीले झाग में लग रही आस्था की डुबकी

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?