Chhath Puja 2021: बिहार में विशेष तैयारियां, 1400 नदी घाट, 3 हजार तालाबों की सफाई, पटना में इस बार कम जगह

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2021) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। पूरे प्रदेश में छठ घाटों पर साफ-सफाई और व्यवस्थाओं को पूरी तरह दुरुस्त किया जा रहा है। पटना (Patna) में गंगा नदी के किनारे बड़ी संख्या में लोग छठ महापर्व को मनाते हैं। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बुधवार को यहां विभिन्न घाटों का जायजा लिया। इस साल छठ पूजा में अस्ताचलगामी सूर्य को 10 नवंबर और उगते सूरज को 11 नवंबर को अर्घ्‍य दिया जाएगा। 

पटना। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2021) को लेकर पूरे प्रदेश में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसे लेकर नगर विकास और आवास विभाग को खास निर्देश दिए गए हैं। विभाग की कोशिश है कि छठ व्रतियों को भगवान सूर्य को अर्घ्य देने में कोई परेशानी ना हो, इसेलिए अभी से व्यवस्थाएं तेजी से संवारी जा रही हैं। नगर विकास और आवास विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पटना के पार्कों में स्थित स्थायी तालाबों को चिह्नित कर लिया गया है। इसके अलावा अस्थायी तालाबों की जगहों को चिह्नित किया जा रहा है।

गंगा घाटों के अलावा पटना के 45 पार्कों और तालाबों को चिह्नित किया गया है। विभाग के मुताबिक राज्य के सभी नगर निकायों में मिलाकर करीब 1400 नदी घाट और तीन हजार तालाबों को साफ-सफाई कर उसे ठीक किया जा रहा है। उनके कॉन्टेक्ट रोड को भी ठीक किया जा रहा है, ताकि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को आने-जाने में दिक्कत ना हो। सभी नगर निकायों के अधिकारियों को दीपावली तक छठ घाटों और तालाबों, पोखरों की अच्छे से साफ-सफाई कराने के लिए कहा गया है।

Latest Videos

Chhath Puja: CM नीतीश कुमार खुद उतरे मैदान में, देखी छठ घाटों की व्यवस्थाएं, बोले- इस साल ऐहतियात की जरूरत

स्थाई और अस्थाई घाटों पर डाला जाएगा गंगाजल
नवंबर के दूसरे सप्ताह में दिवाली से छठ पूजा तक शहरी निकायों में विशेष साफ-सफाई का अभियान चलाया जाएगा। पटना नगर निगम क्षेत्र के सभी सर्कल के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर्स को कहा गया है कि वे पार्कों और अस्थाई तालाबों को 8 नवंबर तक हर हाल में महापर्व के लिए तैयार कर लें। इन स्थाई और अस्थाई तालाबों में गंगा जल डाला जाएगा। उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि छठ महापर्व में व्रतियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, इसे ध्यान में रखकर तैयारी शुरू कर दी गई है। सड़कों समेत नदी घाटों, तालाबों को दुरूस्त कराया जा रहा है। इसके अलावा, साफ-सफाई की भी व्यवस्था की जा रही है।

इस साल पटना में ये तैयारियां...

इस साल 8 नवंबर से छठ पूजा...
बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग दिवाली के बाद छठ पर्व मनाते हैं, जिसमें छठव्रती घुटने तक पानी में उतरकर सूर्य देव को ‘अर्घ्य’ देते हैं। दिवाली के छह दिन बाद से छठ पूजा शुरू हो जाती है। ये चार दिन तक चलती है। इस बार छठ पूजा 8 नवंबर से शुरू होगी। छठ पूजा में अस्ताचलगामी सूर्य को 10 नवंबर और उगते सूरज को 11 नवंबर को अर्घ्‍य दिया जाएगा। इसे लेकर बिहार, दिल्ली समेत सभी बड़े महानगरों में छठ पूजा करने वालों में खासा उत्साह है। घाटों पर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पटना में खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Chhath Puja 2021: दिल्ली में सार्वजनिक रूप से छठ पूजा की अनुमति, ऐहतियात के साथ होगी सख्ती, जानिए तैयारियां

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts