चुनाव से 6 माह पहले 12 अप्रैल को लोजपा जारी करेंगी घोषणापत्र, अन्य दलों से चिराग ने की ये अपील

Published : Mar 06, 2020, 11:35 AM IST
चुनाव से 6 माह पहले 12 अप्रैल को लोजपा जारी करेंगी घोषणापत्र, अन्य दलों से चिराग ने की ये अपील

सार

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लोजपा अपना घोषणा पत्र 12 अप्रैल को जारी करेगी। लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सभी दलों को चुनाव से पांच-छह महीने ही जारी करना चाहिए। ताकि लोगों को पार्टियों का उद्देश्य समझने में आसानी हो।   

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में अभी तकरीबन चार से पांच माह का वक्त बाकी है, लेकिन लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने घोषणा पत्र जारी करने की तिथि का एलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि लोजपा अपना घोषणा पत्र 12 अप्रैल को जारी करेगी। उन्होंने अन्य पार्टियों से भी चुनाव से पांच-छह महीने घोषणा पत्र जारी करने की अपील की। चिराग की घोषणा पत्र वाली मांग पर एनडीए सहित अन्य दलों के बीच बहस गरमा गई है। बता दें कि  चिराग पासवान इन दिनों बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट नामक यात्रा पर पूरे प्रदेश का भ्रमण कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस यात्रा के जरिए वे लोगों की मांगों को समझ रहे हैं। जिसके आधार पर पार्टी 12 अप्रैल को अपना घोषणापत्र जारी करेगी। 

जाति-धर्म की जगह विकास के मुद्दे पर लड़े चुनाव
लोजपा नेता चिराग पासवान का कहना है कि जल्दी घोषणापत्र जारी कर देने से बिहार में जाति धर्म की जगह विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जा सकेगा। इसलिए बाकी दलों को भी अपना मेनिफेस्टो जारी कर देना चाहिए। उनके इस बयान से खुद एनडीए भी सहमत नहीं दिख रहा। जदयू ने उनके इस बयान को लोजपा का अपना निजी स्टैंड करार दिया है। वहीं भाजपा नेता संजय पासवान ने चिराग के विचार का समर्थन किया है। जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने चिराग की अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि हर दल अपने हिसाब से ही चुनावी घोषणापत्र जारी करती है और ऐसे में यह मामला दल विशेष के ऊपर ही छोड़ देना चाहिए। 

कांग्रेसी नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने ली चुटकी
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने चिराग की अपील को लोकतंत्रीय परंपरा के लिए बेहतर करार दिया हैं। लेकिन चिराग पासवान की अपील पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि लोजपा पहले एनडीए के दलों को इस मुद्दे पर एकमत कर लें फिर महागठबंधन इस पर विचार कर सकता है। गौरतलब हो कि बिहार में चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2020 में होना है। जिसके लिए सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई है। लोजपा नेता ने अपनी यात्रा के दौरान कई जगहों पर कहा था लोजपा पार्टी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी