चुनाव से 6 माह पहले 12 अप्रैल को लोजपा जारी करेंगी घोषणापत्र, अन्य दलों से चिराग ने की ये अपील

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लोजपा अपना घोषणा पत्र 12 अप्रैल को जारी करेगी। लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सभी दलों को चुनाव से पांच-छह महीने ही जारी करना चाहिए। ताकि लोगों को पार्टियों का उद्देश्य समझने में आसानी हो। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2020 10:38 AM IST

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में अभी तकरीबन चार से पांच माह का वक्त बाकी है, लेकिन लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने घोषणा पत्र जारी करने की तिथि का एलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि लोजपा अपना घोषणा पत्र 12 अप्रैल को जारी करेगी। उन्होंने अन्य पार्टियों से भी चुनाव से पांच-छह महीने घोषणा पत्र जारी करने की अपील की। चिराग की घोषणा पत्र वाली मांग पर एनडीए सहित अन्य दलों के बीच बहस गरमा गई है। बता दें कि  चिराग पासवान इन दिनों बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट नामक यात्रा पर पूरे प्रदेश का भ्रमण कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस यात्रा के जरिए वे लोगों की मांगों को समझ रहे हैं। जिसके आधार पर पार्टी 12 अप्रैल को अपना घोषणापत्र जारी करेगी। 

जाति-धर्म की जगह विकास के मुद्दे पर लड़े चुनाव
लोजपा नेता चिराग पासवान का कहना है कि जल्दी घोषणापत्र जारी कर देने से बिहार में जाति धर्म की जगह विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जा सकेगा। इसलिए बाकी दलों को भी अपना मेनिफेस्टो जारी कर देना चाहिए। उनके इस बयान से खुद एनडीए भी सहमत नहीं दिख रहा। जदयू ने उनके इस बयान को लोजपा का अपना निजी स्टैंड करार दिया है। वहीं भाजपा नेता संजय पासवान ने चिराग के विचार का समर्थन किया है। जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने चिराग की अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि हर दल अपने हिसाब से ही चुनावी घोषणापत्र जारी करती है और ऐसे में यह मामला दल विशेष के ऊपर ही छोड़ देना चाहिए। 

Latest Videos

कांग्रेसी नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने ली चुटकी
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने चिराग की अपील को लोकतंत्रीय परंपरा के लिए बेहतर करार दिया हैं। लेकिन चिराग पासवान की अपील पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि लोजपा पहले एनडीए के दलों को इस मुद्दे पर एकमत कर लें फिर महागठबंधन इस पर विचार कर सकता है। गौरतलब हो कि बिहार में चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2020 में होना है। जिसके लिए सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई है। लोजपा नेता ने अपनी यात्रा के दौरान कई जगहों पर कहा था लोजपा पार्टी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma