बिहार उपचुनाव: कहीं तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ाएंगे चिराग, तो कहीं जीजा-साले का होगा आमना सामना

Published : Oct 31, 2022, 02:10 PM IST
बिहार उपचुनाव: कहीं तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ाएंगे चिराग, तो कहीं जीजा-साले का होगा आमना सामना

सार

 मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी दिग्गज अपने-अपने समर्थित प्रत्याशी का प्रचार करने में लगे हुए हैं। महागठबंधन और एनडीए दोनों अपने उम्मीदवारों की जीत पक्की करने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं। 

पटना(Bihar). छठ महापर्व के कारण दो दिनों से सुस्त पड़ी बिहार की राजनीति फिर से गरमाने जा रही है। प्रदेश में मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी दिग्गज अपने-अपने समर्थित प्रत्याशी का प्रचार करने में लगे हुए हैं। महागठबंधन और एनडीए दोनों अपने उम्मीदवारों की जीत पक्की करने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं। लोजपा रामविलास के अध्यक्ष और जुमई से सासंद चिराग पासवान ने बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन का ऐलान किया है। वो बाहुबली अनंत सिंह के गढ़ कहे जाने वाले मोकामा में रोड शो कर तेजस्वी यादव को टक्कर देंगे। मोकामा चुनाव में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी राजद की प्रत्याशी हैं। 

लोजपा(रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार की दोनों उपचुनाव की सीटों मोकामा और गोपालगंज में बीजेपी के उम्मीदवारों को समर्थन देने का ऐलान किया है। चिराग पासवान भाजपा प्रत्याशियों की जीत के लिए मोकामा और गोपालगंज में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके आलावा चिराग पासवान गोपालगंज में भी एक नवंबर को चुनावी सभा करेंगे। पटना में छठ के बाद चुनावी सरगर्मियां एक बार फिर से तेज होने लगी हैं। 

चुनाव प्रचार में आमने-सामने होंगे जीजा साले 
मोकामा उपचुनाव में दो बाहुबलियों के पत्नियों के बीच मुकाबला है। महागठबंधन ने राजद के पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को उम्मीदवार बनाया है। जबकि एनडीए ने ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को चुनावी मैदान में उतारा है। चिराग पासवान के जीजा साधु पासवान महागठबंधन की प्रत्याशी नीलम देवी के पक्ष में मोकामा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जबकि चिराग ने बीजेपी समर्थित प्रत्याशी की मदद करने का ऐलान किया है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि चुनाव प्रचार में चिराग पासवान और उनके जीजा साधू पासवान आमने-सामने होंगे। दोनों अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार में उतरने जा रहे हैं।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र