बाहुबली Ex MLA अनंत सिंह के करीबी की हत्या, आधा दर्जन बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

बिहार में उपचुनाव के पूर्व ही खूनखराबा शुरू हो गया है। पटना में बाहुबली और मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह के करीबी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक धीरज सिंह मोकामा उपचुनाव में प्रत्याशी अनंत सिंह की पत्नी नीलम के लिए वोट मांग रहे थे।

पटना(Bihar). बिहार में उपचुनाव के पूर्व ही खूनखराबा शुरू हो गया है। पटना में बाहुबली और मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह के करीबी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक धीरज सिंह मोकामा उपचुनाव में प्रत्याशी अनंत सिंह की पत्नी नीलम के लिए वोट मांग रहे थे। धीरज की पत्‍नी पंचायत की मुखिया हैं। उनकी मां भी मुखिया रह चुकी हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में  ले लिया है वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के पहचान की कोशिश की जा रही है।  

बिहार की राजधानी पटना में पाटलिपुत्र स्‍थ‍ित पानी टंकी के पास नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र के देइली पंचायत निवासी धीरज सिंह उर्फ लालजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। धीरज मोकामा के पूर्व विधायक और बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह के करीबी हैं। जानकारी के अनुसार धीरज सिंह का परिवार पटना के बोरिंग रोड के एक फ्लैट में रहता है। वह अपनी बेटी का निफ्ट में एडमिशन कराने के लिए मंगलवार की रात गांव से पटना आए थे। घटना के बाद उनको लेकर पटना के एक अस्‍पताल में ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। 

Latest Videos

5-6 बदमाशों ने घेर कर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां 
धीरज को एसके पुरी थाना क्षेत्र में गोली मारी गई। ये इलाका बेहद पॉश है और यहां काफी भीड़-भाड़ रहती है। बदमाशों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब वह अपनी इनोवा गाड़ी में  चालक अभिषेक के साथ थे। बाइकों पर सवार से पांच से छह अपराधियों ने उन्‍हें घेरकर लगातार गोलियां चलाईं। गोली लगने से गाड़ी के सभी शीशे टूट गए।  बताया जा रहा है कि हमले में कुल 12 से 15 राउंड फायरिंग हुई है। उनकी गाड़ी पर ही कम से कम 12 जगह गोली लगी है। धीरज अपनी गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठे थे। धीरज को कम से कम तीन गो‍लियां लगी हैं। 

पत्‍नी और बेटी का रो-रो कर बुरा हाल 
धीरज का परिवार बोरिंग रोड स्थित हरिहर चैंबर के निकट शिवपुरी के एक फ्लैट में रहता है। उनकी हत्‍या की खबर सुनकर पत्नी मंजू और बेटी अस्‍पताल में पहुंचीं। उनका रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के तमाम आला अफसर भी अस्पताल पहुंचे, धीरज को जानने वाले लोगों का अस्पताल में तांता लगा हुआ था जिसके बाद पुलिस को लोगों को समझा-बुझा आकर वहां से हटाना पड़ा।

फंटू सिंह की हत्या के प्रतिशोध धीरज को मारने की चर्चा 
परिजनों  की मानें तो धीरज पटना में रहने पर रोज इसी रास्‍ते का इस्‍तेमाल करते थे। चर्चा है कि हरनौत के दैली गांव में पिछले साल दबंग फंटू सिंह की हत्या के प्रतिशोध में धीरज को मारा गया है। फंटू सिंह मोकामा के दबंग विवेका पहलवान के करीबी थे। विवेका पहलवान कुछ समय पहले तक मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के विरोधी माने जाते थे लेकिन अब दोनों में मित्रता है। 

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों के पहचानने की कोशिश 
पुलिस धीरज की गाड़ी के चालक को अपने साथ ले गई है। वारदात के बाद डीएसपी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। सूत्रों की मानें तो पुलिस के हाथ हमलावरों की कुछ फुटेज लगी है। इसके जरिए धीरज के ड्राइवर अभिषेक से बदमाशों की पहचान कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि धीरज पर भी कई आपराधिक मुकदमे थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts