CM नीतीश कुमार इस वजह राष्ट्रपति शपथग्रहण में नहीं गए थे दिल्ली, राजनीतिक गलियारों में हलचल


कोरोना बिहार में फिर डराता हुआ  दिख रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने खुद को सीएम आवास में आइसोलेट कर लिया है। सीएम को पिछले दो से तीन से बुखार आ रहा था। इसलिए उन्होंने जांच कराई थी।

पटना (बिहार). कोरोना वायरस एक बार फिर पैर पसारता हुआ दिख रहा है, देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। इसी बीच बिहार से बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना की चपेट में आ गए हैं, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले तीन से चार दिन से उनको बुखार आ रहा था, डॉक्टरों की सलाह और एहतियातन के तौर पर उन्होंने टेस्ट कराया तो वह संक्रमित पाए गए।

 दो से तीन से अस्वस्थ चल रहे थे नीतीश कुमार
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दो से तीन दिन से अस्वस्थ चल रहे थे। उनको बुखार भी आ रहा था, इसके अलावा कोरोना के हल्के लक्षण ही दिख रहे थे। डॉक्टरों की सलाह और एहतियातन के तौर पर उन्होंने टेस्ट कराया तो वह संक्रमित पाए गए। अब डॉक्टर की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है।

Latest Videos

इसी कारण राष्ट्रपति शपथग्रहण में नहीं गए थे दिल्ली
बताया जा रहा है कि वह अस्वस्थ चलने के कारण ही लगातार डिस्टेंस बरतते हुए बैठक में भी शामिल हो रहे थे। इतना ही नहीं अपनी हेल्थ की वजह से ही वह सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए थे। इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं होने लगी थीं। लेकिन उनकी दिल्ली नहीं जाने कि असली कारण उनका अस्वस्थता था।

बिहार और देशभर में कोरोना के इतने मामले आए सामने
बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 355 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पटना में 94 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इस तरह से बिहार में अब 1850 केस एक्टिव हैं। वहीं देश में कोरोना से संक्रमण के 14830 नए मामले सामने आए हैं। अच्छी बात यह है कि कोविड के नए मामलों में एक दिन पहले की तुलना में करीब 12.1 फीसदी की कमी आई है। अब संक्रमितों की तादाद 4 करोड़ 39 लाख 20 हजार 451 पहुंच गई है।

यह भी पढ़े- पटना एयरपोर्ट पर बम होने की अफवाह पर मचा हडकंप, जांच में सामने आई हैरान करने वाली सच्चाई

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina