सार
बिहार के पटना एयरपोर्ट पर इंडिगों फ्लाइट में एक युवक ने खुद के पास बम होने का दावा किया जिसके कारण पटना से दिल्ली जा रहे प्लेन को कैंसिल किया गया। इस अफवाह पर चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। जांच में हैरान करने वाली सच्चाई बाहर आई।
पटना (बिहार): पटना एयरपोर्ट पर बम होने की अफवाह पर 21 जुलाई की रात अफरा-तफरी मच गई। दरअसल पटना से दिल्ली जा रही इंडियो फ्लाइट 6ई-2126 पर सवार एक युवक ने खुद के पास बम होने की बात कही। इसके बाद से फ्लाइट में अफरा-तफरी का माहौल उतपन्न हो गया। फ्लाइट उड़ान भरने ही वाली थी कि युवक ने खुद के पास बम होने का दावा कर फ्लाइट को उड़ान भरने नहीं दिया। युवक द्वारा कहा गया कि मुझे नीचे उताइए मेरे पास बम है। बाकी सब को भी उतारइए। फिर सभी पैसेंजर को नीचे उतार सुरक्षा कर्मियों ने युवक और उसके परिवार को लोगों के सामन की जांच की। जांच के बाद पता चला कि युवक ने खुद के पास बम होने की अपवाह फैलाई थी। युवक की मानसिक स्थित ठीक नहीं होने की बात बताई जा रही है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
फ्लाइट में 134 पैसेंजर सवार थे
पटना से दिल्ली जा रही इंडिया की फ्लाइट में कुल 134 पैसेंजर सवार थे। बम की अफवाह फैलाने वाला युवक ऋषिचंद सिंह अपने ता गुरप्रीत सिंह और मां परमजीत कौर के साथ सवार था। उन्हें दिल्ली जाना था। लेकिन युवक ने खुद के पास बम होने की बात कही तो पायलट ने इसकी जानकारी एटीसी को दी। सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के जवान भी तैनात हो गई। कुछ देर बात पुलिस की बम और डॉग स्क्वायड की टीम एयरपोर्ट पहुंची। जांच में पता चला कि बम होने की बात अफवाह है। पुलिस ने बाकी पैसेंजर के सामान को भी चेक किया। किसी भी बैग में बम नहीं मिला। आधी रात से ज्यादा वक्त बीतने के बाद फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी। सभी पैसेंजर्स को वापस लौटना पड़ा।
हाजीपुर में नौकरी करता है युवक
फ्लाइट में बम होने की अपवाह उड़ाने वाला युवक बिहार के हाजीपुर में नौकरी करता है। वह मूल रुप से दिल्ली का रहने वाला है। उसके माता-पिता उसे दिल्ली ले जाने के लिए कुछ दिनों पूर्व बिहार आए थे। जिसके बाद टाटा इंडिगो की फ्लाइन से तीनों दिल्ली जा रहे थे। जांच में शामिल एक सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि युवक की मानसिक स्थित ठीक नहीं है। वह अपने माता-पिता के साथ दिल्ली नहीं जाना चाहता था इस कारण उसने बम होने की झूठी अफवाह फैलाई। सभी सामानों की जांच की गई लेकिन फ्लाइट में कोई बम नहीं मिला।
देर रात तक परेशान रहे पैंसेजर्स व सुरक्षा कर्मी
युवक द्वारा फ्लाइड में बम होने की बात बोने के बाद फ्लाइट के अलावा एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। देर रात तक सुरक्षा कर्मियों के अलावा पैसेंजर्स भी परेशान रहे। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल रहा। अफवाह फैलाने वाले युवक से पूछताछ जारी है।