महामारी कोरोना का वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। बिहार में अबतक हुए जांच में इसके कम्यूनिटी इंफेक्शन की बात सामने आ रही है। राज्य में कोराना से जिस युवक की मौत हुई थी, उसके संपर्क में आए सात लोग कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव मिले है।
पटना। बिहार में कोरोना से पहली मौत 21 मार्च को हुई थी। हालांकि मौत के एक दिन बाद यह पुष्टि हुई कि उक्त युवक कोरोना से ग्रसित था। इस कारण इलाज के दौरान और मौत के बाद शव के संपर्क में आए लोगों में धीरे-धीरे कोरोना फैल रहा है। मुंगेर के जिस युवक की मौत कोरोना से हुई थी, अबतक जुड़े टेस्ट में उसके संपर्क में आए सात लोग कोरोना से ग्रसित मिले है। इन सात लोगों में तीन मृतक के नजदीकी रिश्तेदार हैं, जबकि चार अलग-अलग जगह के रहने वाले है। दूसरी ओर अबतक राज्य में कोरोना के कुल 11 पॉजिटिव केस सामने आए है। जिसमें से सात में मुंगेर के युवक से कोरोना फैला।
शनिवार को राज्य में दो नए केस आए
शनिवार को बिहार में शनिवार को कोरोना के दो नए केस सामने आए। राज्य में कोराना से जिसकी पहली मौत एम्स में 21 मार्च को हुई उसका चेन बढ़ता जा रहा है। मौत से पहले मुंगेर का युवक पटना के शरणम अस्पताल में भी भर्ती हुआ था। वहां की एक नर्स की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई। वहीं मृतक की लखीसराय की एक अन्य रिश्तेदार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। इस तरह मुंगेर चेन का यह सातवां केस पॉजिटिव है।
बता दें कि सबसे पहले युवक के संपर्क में उसके परिवार की एक महिला और पड़ोस के एक बच्चे को कोरोना पॉजिटिव बताया गया था।
शनिवार को 47 लोगों का लिया गया सैंपल
उसके बाद पटना के खेमनीचक का रहने वाला वॉर्ड ब्यॉय भी पॉजिटिव मिला था। साथ ही पहले एक और नर्स पॉजिटिव मिली थी। पॉजिटिव मिले सभी लोगों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कर किया जा रहा है। दूसरी ओर शनिवार को मुंगेर में भागलपुर से पहुंचे डॉक्टरों ने मृतक के संपर्क में आए 47 अन्य लोगों का सैंपल भी कलेक्ट किया। जिसे जांच के लिए भेजा गया है।
जांच रिपोर्ट आने के बाद यह क्लियर हो सकेगा कि इनमें से कितने पॉजिटिव और कितने निगेटिव है।