बिहार की इस कोर्ट ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ जारी की नोटिस, ये लगा है आरोप

बिहार की एक कोर्ट ने योग गुरु बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ नोटिस जारी किया है। बेगूसराय में योगगुरु बाबा रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण के खिलाफ धोखाधड़ी के एक मामले में समन जारी हुआ है।

Ujjwal Singh | Published : Dec 7, 2022 11:03 AM IST

बेगूसराय(Bihar). बिहार की एक कोर्ट ने योग गुरु बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ नोटिस जारी किया है। बेगूसराय में योगगुरु बाबा रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण के खिलाफ धोखाधड़ी के एक मामले में समन जारी हुआ है। बेगूसराय जिला न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ने बरौनी थाना के निंगा निवासी परिवादी महेंद्र शर्मा की ओर से दाखिल परिवाद पत्र पर सुनवाई करते हुए योगगुरु बाबा रामदेव और बालकृष्ण पर धोखाधड़ी मामले में धारा 420 और 417 के तहत समन जारी करने का आदेश दिया है।

परिवादी महेंद्र शर्मा ने आरोपित योग गुरु बाबा रामदेव और बालकृष्ण पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। परिवादी का आरोप है कि उसने अपना इलाज कराने के लिए पंतजलि आयुर्वेदा प्राइवेट लिमिटेड महर्षि कॉटेज योग ग्राम झूला में कुल 90 हजार रुपए जमा करवाए थे। उन्होंने पैसे अपने बेटे नरेंद्र कुमार के बैंक खाता से ट्रांसफर कराये थे। पैसा जमा करने के बाद पंतजलि के द्वारा दिए गए तारीख और समय पर अपना इलाज कराने परिवादी अपने बेटे और पत्नी के साथ वहां गए। वहां उन्हें बताया गया कि आपका पैसा जमा नहीं हुआ है। जबकि उनके पास बैंक की जमा रसीद भी थी। जब उनकी बात नहीं मानी गई तब उन्होंने न्यायालय की शरण ली। 

जून में दायर किया था परिवाद 
बेगूसराय के बरौनी थाना क्षेत्र के निंगा गांव निवासी महेंद्र शर्मा ने 18 जून 2022 को सीजीएम कोर्ट में परिवाद पत्र दाखिल किया था। इस मामले में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि पैसा लेने के बाद भी उनका इलाज नहीं किया गया। मामले में न्यायालय ने पीड़ित से सभी साक्ष्य मांगे जिसे पीड़ित ने न्यायालय के समक्ष पेश किया था। सारे गवाहों और पीड़ित की और से पेश किए गए दस्तावेजों के बाद कोर्ट ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ समन जारी किया है।

12 जनवरी 2023 तक न्यायालय में पेश होने का आदेश 
शिकायतकर्ता के अनुसार पंतजलि द्वारा धोखाधड़ी करके परिवादी का जमा किया हुआ रुपया रख लिया गया। परिवादी द्वारा दिए गए बयान और गवाहों के दिए गए बयान के बाद न्यायालय ने योग गुरु बाबा रामदेव और बालकृष्ण के खिलाफ साक्ष्य मिलने के बाद दोनों के खिलाफ संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपित को 12 जनवरी 2023 तक न्यायालय में हाजिर होने के लिए नोटिस निर्गत किया है। 

Share this article
click me!