
मुंगेर। इसे शराबबंदी का फरेब ही कहा जाएगा। सरकार सूबे में शराब बंद कराने का दावा कर अपनी पीठ थपथपा रही है। दूसरी ओर हर दिन कहीं न कहीं से शराब की खेप, शराब के नशे में हंगामा करते लोग और पीने से मना करने पर मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला बिहार के मुंगेर जिले के नयारामनगर थाना क्षेत्र के सफियाबाद तांती टोला का है। जहां घर के बाहर शराब पीने से मना किए जाने पर दबंगों ने दलित परिवार के सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट की घटना में परिवार की 40 वर्षीय महिला हीरा देवी की मौत हो गई।
मृतका के पति और पुत्र भी बुरी तरह घायल
मारपीट की इस घटना में दलित परिवार का मुखिया 52 वर्षीय प्रदीप तांती और उसका बेटा राजू तांती बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। नर्सिंग होम में महिला की तबियत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पति ने सफियाबाद यादव टोला निवासी जयहिंद यादव सहित उनके चार पुत्रों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है।
शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे थे दबंग
जानकारी के अनुसार तांती टोला निवासी प्रदीप तांती के घर के सामने मंगलवार की शाम बगल के यादव टोला निवासी जयहिंद यादव अपने एक साथी के साथ शराब पी रहा था और शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था। घर के बाहर गाली गलौज किए जाने से नाराज प्रदीप तांती ने बाहर निकल कर शराब पी रहे जयहिंद यादव को घर के पास गाली-गलौज करने से मना किया। इससे नाराज होकर जयहिंद यादव और उसके साथी प्रदीप तांती के साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान जयहिंद यादव का पुत्र विपिन यादव, मिथिलेश यादव, विक्रम यादव के अलावा नीतीश यादव भी वहां आ पहुंचे और सभी मिल कर प्रदीप के साथ मारपीट करने लगा। हो-हल्ला सुनकर जब पत्नी हीरा देवी बाहर निकली तो पति प्रदीप तांती को मार खाती देख वह और उसका पुत्र राजू बचाने आ पहुंचा। इस पर सभी दबंग उनलोगों के साथ भी मारपीट करने लगे। सभी दबंगों ने तीनों को लाठियों से जमकर पिटाई कर दी।
ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है प्रदीप
दलित प्रदीप तांती ने बताया कि वह स्कूल का ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। जबकि यादव टोला निवासी जयहिंद यादव जो दबंग किस्म का है और अक्सर उनलोगों को परेशान करता है। होली के दिन भी जयहिंद यादव उसके घर के बाहर शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा था, मना करने पर मारपीट करने लगा। जयहिंद यादव द्वारा मारपीट किए जाने को लेकर बुधवार को ही उसके द्वारा नयारामनगर थाना में आवेदन दिया गया है। मामले में नयारामनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रदीप तांती द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर आरोपी जयहिंद यादव सहित उनके चार पुत्रों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस छानबीन कर रही है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।