लॉकडाउन में बैंक रॉबरी, यूं दिनदहाड़े लाखों रुपए लूट कर फरार हुए अपराधी, मचा हड़कंप

लॉकडाउन में अपराध भी सामने आ रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है। लॉकडाउन में अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक से लाखों रुपए लूट लिया और कोई कुछ कर न सका।  
 

मुजफ्फरपुर। उत्तर बिहार की राजधानी कही जाने वाली मुजफ्फरपुर बैंक लूटने वाले अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट पर है। लॉकडाउन लगने से पहले यहां लूट की कई बड़ी घटनाएं हुई थी। लॉकडाउन के दौरान भी चेहरे पर मास्क लगाकर बैंक में घुसे अपराधियों ने लाखों रुपए की लूट की थी। बैंक लूट के पिछले मामलों में बीते दिनों पुलिस ने एक अपराधी को एनकाउंटर में मार भी गिराया था। लेकिन उसके बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद है। थोड़ी देर पहले मुजफ्फरपुर में बैंक लूट की एक और घटना को अंजाम दिया गया। जिसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है। 

बैंक ऑफ इंडिया से 13 लाख लूट हुए फरार
मिली जानकारी के अनुसार आज हुई बैंक लूट की ये घटना मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र में आने वाले भगवानपुर में हुई है। बैंक ऑफ इंडिया की भगवानपुर शाखा में ग्राहक बनकर आए अपराधियों ने लूट की इस घटना को अंजाम दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अपराधी अपने साथ 13 लाख रुपए लूट कर ले गए। बैंक लूट की जानकारी मिलते ही भगवानपुर पुलिस के साथ-साथ जिला पुलिस के वरीय अधिकारी बैंक पहुंच चुके हैं। बैंक में लगे सीसीटीवी के फुटेज के जरिए अपराधियों की पहचान की जा रही है। 

Latest Videos

बैंक में कम थी भीड़
बताया जाता है कि लॉकडाउन के कारण बैंक में भीड़ कम थी। इसी बीच बाइक सवार कुछ अपराधी ग्राहक बनकर बैंक में आए। ब्रॉच में प्रवेश करते ही अपराधियों ने हथियार के दम पर कर्मियों को बंधक बना लिया और पैसे लूटने लगे। इस दौरान विरोध करने पर बैंक के कुछ कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई। लूटने के बाद अपराधी फरार हो गए। बता दें कि बीते दिनों जब नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के मुजफ्फरपुर में समीक्षा बैठक कर रहे थे तभी शहर के कच्ची पक्की चौक पर एटीएम में पैसा डालने वाले कैश वैन को निशाना बनाया गया था। अपराधियों ने तब 24 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था। इसके अलावा गोबरसही और अहियापुर में भी बैंक लूट की घटनाएं बीते दिनों घट चुकी है।     

प्रतीकात्मक तस्वीर

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल