बिहार में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, सीआरपीएफ ने ढेर किए चार नक्सली

Published : Mar 16, 2021, 05:33 PM ISTUpdated : Mar 16, 2021, 06:43 PM IST
बिहार में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, सीआरपीएफ ने ढेर किए चार नक्सली

सार

एनआईए ने बिरसा की सूचना पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान हाई-ग्रेड एक्सप्लोसिव और कॉर्डटेक्स वायर बरामद किए थे। खूंटी जिले के जिलिंगकेल में कोरंगबुरु पहाड़ी के घने जंगल में तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान 100 मीटर कॉर्डटेक्स वायर और 126 जिलेटिन स्टिक (15 किलोग्राम) बरामद किया।

गया (Bihar) । बिहार के गया में नक्सलियों और सीआरपीएफ के बीच मुठभेड़ की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुठभेड के बाद 4 नक्सलियों के शव बरामद हुए है। इतना ही नहीं, जवानों को मौके से 3 एके-47 और 1 इन्सास रायफल मिला है।

फरवरी में बड़ी साजिश को किया था नाकाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके पहले इस साल फरवरी महीने की शुरुआत में भी नक्‍सलियों के खिलाफ एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली थी। तब एनआईए ने झारखंड पुलिस की पर हमले की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया था। भाकपा माओवादी कैडर बिरसा मुंडा ने पूछताछ में कबूल किया था कि पुलिस बलों पर हमले के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक जुटाए गए थे।

खतरनाक विस्‍फोटक हुआ था बरामद
एनआईए ने बिरसा की सूचना पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान हाई-ग्रेड एक्सप्लोसिव और कॉर्डटेक्स वायर बरामद किए थे। खूंटी जिले के जिलिंगकेल में कोरंगबुरु पहाड़ी के घने जंगल में तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान 100 मीटर कॉर्डटेक्स वायर और 126 जिलेटिन स्टिक (15 किलोग्राम) बरामद किया।

 प्रतीकात्मक फोटो

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA