छठ का त्यौहार मनाने घर जा रहे दो पुलिसकर्मियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, तेज रफ़्तार ट्रक ने रौंदा

बिहार के भोजपुर जिले में शनिवार शाम मोटरसाइकिल के एक ट्रक से टकरा जाने से दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

Ujjwal Singh | Published : Oct 30, 2022 3:27 AM IST

भोजपुर(Bihar). बिहार के भोजपुर जिले में शनिवार शाम मोटरसाइकिल के एक ट्रक से टकरा जाने से दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। दोनों मृतक पुलिसकर्मी छठ का त्योहार के लिए अपने घर जा रहे थे। हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।  

भोजपुर के पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि दुर्घटना आरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई जब दोनों मृतक पुलिसकर्मी छठ का त्योहार के लिए अपने घर जा रहे थे। पुलिस टीम के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही ट्रक चालक फरार हो गया था। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया- दोनों पुलिस कांस्टेबल सुशील कुमार झा (25) और जगदीश साह (26) को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Latest Videos

बक्सर जिले में तैनात थे दोनों पुलिसकर्मी 
पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि मरने वाले पुलिसकर्मी बक्सर जिले से सटे बिहार सैन्य पुलिस की एक बटालियन में तैनात थे। पुलिस अधीक्षक ने कहा, "उन्होंने छठ के लिए छुट्टी ली थी और एक साथ अपने घर जा रहे थे। झा पश्चिम चंपारण जिले के रहने वाले थे, जबकि साह पूर्वी चंपारण के रहने वाले थे।" उन्होंने कहा कि मृतकों के परजनो को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के बाद उन्हें सौंप दिया जाएगा।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh