सिवान में सरेआम ब्राह्नण माहासभा के जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, घटना के बाद हथियार लहराते हुए अपराधी फरार

Published : Apr 07, 2020, 02:19 PM IST
सिवान में सरेआम ब्राह्नण माहासभा के जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, घटना के बाद हथियार लहराते हुए अपराधी फरार

सार

घटना आंदर थाना क्षेत्रके घेराई गांव की है। जहां अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष शेषनाथ दुबे उर्फ टिंकू दुबे को बाइक सवार अपराधियों ने दनादन तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी।

सीवान. बिहार में आए दिन अपराधियों का मनोबल और ज्यादा बढ़ता जा रहा। यहां अपराधी बैखौफ हो कर अपराध कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही मंगलवार को हुआ जहां सीवान में अपराधियों ने ब्राह्नण महासभा संगठन के जिलाध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता शेषनाथ द्विवेदी उर्फ टिंकू की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी।

अस्पताल  ले जाते वक्त रास्ते में हुई मौत

घटना आंदर थाना क्षेत्रके घेराई गांव की है। जहां अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष शेषनाथ दुबे उर्फ टिंकू दुबे को बाइक सवार अपराधियों ने दनादन तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब टिंकू अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। घटना के बाद परिवार वाले कुछ समझ पाते उससे पहले ही बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए।  वारदात के बाद परिवारवाले टिंकू को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। 

एक भाई की पहले भी हो चुकी है हत्या

घटना के बाद मृतक के भाई ने बताया की टिंकू सुबह अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे तभी छह की संख्या में बाइक से आये अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में टींकू को तीन गोलियां लगी। गोली लगते ही वो वहीं गिर गए। बता दें की इससे पहले भी टींकू के एक भाई की हत्या हो चुकी है जिसमें टिंकू गवाह भी थे। 

टिंकू ने कई बार प्रशासन से लगाई थी सुरक्षा की गुहार

परिजनों का आरोप है कि टिंकू ने कई बार प्रशासन से अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई थी लेकिन प्रशासन ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। हत्या के बाद गांव में भय का माहौल है साथ ही प्रशासन के खिलाफ लोग आक्रोशित भी है। वहीं घटना के बाद पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जें में ले कर जांच में जुट गई  है। 

 

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र