लॉक डाउन में लगी भीषण आग, बूढ़ी दादी के साथ जिंदा जल गईं दो पोतियां

कोरोना के खिलाफ पीएम मोदी की अपील पर रविवार रात 9 बजे पूरे देश में दीपावली मनाई गई। लेकिन इस दीपावली के डेढ़ घंटे के बाद बिहार के मुंगेर में शार्ट सर्किट से लगी आग में दो बच्चियों सहित एक वृद्धा जिंदा जल गई। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2020 9:21 AM IST

मुंगेर। कोरोना के खिलाफ रविवार को पूरा देश दीया जलाकर एकजुटता का संदेश दे रहा था, वहीं दीपोत्सव के थोड़ी ही देर बाद सूबे में दो अलग-अलग जिलों में भीषण अग्निकांड में तीन दर्जन से अधिक घर राख हो गए। वहीं इस आगलगी में दादी संग दो पोतियां जिंदा जल गई। जिंदा जलने की ये घटना मुंगेर के संग्रामपुर प्रंखड के दीदारगंज पंचायत के कहुआ मुसहरी गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्चियों के माता-पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते हैं। दोनों बच्चियां अपनी दादी के साथ गांव में रहती थी। 

नियम के अनुसार दी जाएगी सहायताः बीडीओ
मामले की पुष्टि करते हुए संग्रामपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये तथा अन्य नियमानुकूल सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।

हालांकि स्थानीय लोगों का कहना था कि आग शार्ट सर्किट के वजह से लगी। बता दें कि गर्मी शुरू होते ही सूबे के अलग-अलग जिलों में आगलगी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। दो दिन पहले सुपौल जिले में हाइटेंशन तार से निकली चिंगारी ने खेत में खड़ी गेहूं की फसल को राख कर दिया था।

वैशाली में डेढ़ दर्जन घर जलकर हुए राख
मुंगेर के अग्निकांड में दो बच्चियों और एक वृद्धा के साथ-साथ घर का सारा सामान और एक पशु की भी जलकर मौत हो गई।  वहीं दूसरी ओर वैशाली जिला के पातेपुर प्रखंड के राघोपुर नरसंडा पंचायत के आसमा गांव में रविवार की सुबह भीषण अगलगी की घटना में डेढ़ दर्जन घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए। लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जबतक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती सबकुछ जल चुका था। बड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
 

Share this article
click me!