बिहार बंद के नाम पर गुंडागर्दी, चालक गिड़गिड़ाता रहा लेकिन राजद समर्थकों ने तोड़ दिया शीशा


सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर राजद की ओर से बुलाए गए बिहार बंद में कई जगहों पर बंद समर्थकों ने गुंडागर्दी की। भागलपुर, पटना सहित अन्य शहरों में बंद समर्थकों ने वाहनों में तोड़फोड़ भी की। 
 

भागलपुर। राजद के बिहार बंद में कई जगहों पर वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई। भागलपुर में स्टेशन रोड पर सवारियों को बिठाए एक ऑटो जा रहा था। तभी सामने से आ रहे बंद समर्थकों ने गाड़ी पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। चालक गिड़गिड़ाता रहा लेकिन बंद समर्थक की लाठियां तब तक गाड़ी पर बरसती रही जब तक की ऑटो का शीशा न टूट जाए। बता दें कि एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर राजद ने 21 दिसंबर को बिहार बंद बुलाया था। सीएए के विरोध में बिहार के अन्य विपक्षी दल रालोसपा, वीआईपी, हम ने भी राजद की ओर से बिहार बंदी का समर्थन दिया था।

पटना में भी खड़ी वाहनों में की तोड़फोड़
बिहार बंद में सुबह से राजद समर्थकों ने जगह-जगह टायर जलाकर सड़क जाम कर आवाजाही बंद करा दी थी। भागलपुर में भी कई जगहों पर समर्थक बंद किए थे। इस दौरान संभावित अनहोनी को टालने के लिए जगह-जगह पुलिस की तैनाती भी की गई थी। लेकिन पुलिस को बंद समर्थकों को नहीं रोकने का आदेश मिला था। ऐसे में बंद समर्थकों ने कई जगहों पर जमकर गुंडागर्दी की। भागलपुर के अलावा पटना में आक्रोशित बंद समर्थकों ने खड़ी बस का शीशा तोड़ दिया। 

Latest Videos

ऑटो देखते ही टूट पड़े समर्थक
बक्सर, सुपौल, मुंगेर, लखीसराय जैसे शहरों में राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। एक हाथ में लालू यादव की तस्वीर वाला झंडा और दूसरे हाथ में लाठी लिए राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जमकर उत्पात किया। भागलपुर के स्टेशन चौक, कोतवाली चौक, उल्टा पुल और आसपास के इलाके में राजद कार्यकर्ताओं ने ऑटो ड्राइवरों पर कहर बरपाया। सड़क पर ऑटो देखते ही बंद समर्थक उसपर टूट पड़े। लाठी मारकर कई ऑटो के शीशे तोड़ दिए। इस दौरान ऑटो में सवार लोग डरे सहमे रहे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025