एकता कपूर पर लगा सेना को अपमानित करने का गंभीर आरोप, कोर्ट में 19 जून को होगी सुनवाई

Published : Jun 04, 2020, 12:58 PM ISTUpdated : Jun 04, 2020, 01:17 PM IST
एकता कपूर पर लगा सेना को अपमानित करने का गंभीर आरोप, कोर्ट में 19 जून को होगी सुनवाई

सार

फिल्म निर्माता शोभा कपूर और एकता कपूर के खिलाफ रिटायर सैनिकों ने कानूनी कार्रवाई की मांग मुजफ्फपुर जिला प्रशासन से की है। आर्मी व एयरफोर्स से रिटायर इन फौजियों ने इसके लिए एक हफ्ते की मोहलत दी है। एयरफोर्स एसोसिएशन ने भी मामले की कड़ी निंदा की है। साथ ही एकता कपूर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। 

मुजफ्फपुर (Bihar) । सेना को अपमानित करने का आरोप फिल्म निर्माता शोभा कपूर और एकता कपूर पर लगा है। इनके खिलाफ सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है। ये शिकायत मुजफ्फपुर में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल कुमार सिंह ने एक दिन पहले दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि दोनों ने एक वेब सीरीज बनाई है। इसमें सेना के जवानों व उनकी वर्दी को तिरस्कृत किया गया है। बता दें कि इस मामले में 19 जून को सुनवाई करेगी।

एक सप्ताह की दी चेतावनी
बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रवेश सिंह के नेतृत्व में अपातकालीन बैठक में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया गया। बैठक में मुजफ्फरपुर जिला इकाई के सभी शाखाध्यक्षों ने हिस्सा लिया। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि सेना का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो रिटायर फौजी सड़क पर उतरेंगे।

एकता कपूर पर प्रतिबंध लगाने की मांग
फिल्म निर्माता शोभा कपूर और एकता कपूर के खिलाफ रिटायर सैनिकों ने कानूनी कार्रवाई की मांग मुजफ्फपुर जिला प्रशासन से की है। आर्मी व एयरफोर्स से रिटायर इन फौजियों ने इसके लिए एक हफ्ते की मोहलत दी है। एयरफोर्स एसोसिएशन ने भी मामले की कड़ी निंदा की है। साथ ही एकता कपूर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। 
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA