निर्वाचन आयोग ने 26 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक, बिहार में डिजिटल चुनाव की तैयारियों पर भी हो सकती है चर्चा

Published : Jun 23, 2020, 07:48 PM ISTUpdated : Jun 23, 2020, 07:53 PM IST
निर्वाचन आयोग ने 26 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक, बिहार में डिजिटल चुनाव की तैयारियों पर भी हो सकती है चर्चा

सार

सर्वदलीय बैठक में मान्यता प्राप्त सभी वे दल हिस्सा लेंगे जिन्हें निर्वाचन विभाग द्वारा सिंबल दिया गया है। कोरोना के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए नियमों के अनुसार जो परिवर्तन किए गए हैं वो सभी दलों को बताए जाएंगे। कहा जा रहा है कि इसबार पहले की अपेक्षा ज्यादा बूथों की तैयारी की गई है। .

पटना ( Bihar) । बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। निर्वाचन आयोग ने सर्वदलीय बैठक 26 जून को बुलाई है। इसमें  मान्यता प्राप्त दल शामिल होंगे। ये दिन में 3 बजे होगी। जिसमें चुनाव करवाए जाने को लेकर राजनीतिक दलों से सुझाव मांगा जाएगा। खबर है कि आयोग विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की डिजिटल तैयारियों को लेकर भी चर्चा करेगाय़

आयोग के नये बदलाव की दी जाएगी जानकारी
निर्वाचन आयोग चुनाव में हो रहे नये बदलावों की जानकारी भी साझा करेगा। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी बैजुनाथ कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि राजनीतिक दलों की राय के आधार पर बिहार में चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

मान्यता प्राप्त दलों के साथ चुनाव आयोग की मीटिंग

सर्वदलीय बैठक में मान्यता प्राप्त सभी वे दल हिस्सा लेंगे जिन्हें निर्वाचन विभाग द्वारा सिंबल दिया गया है। कोरोना के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए नियमों के अनुसार जो परिवर्तन किए गए हैं वो सभी दलों को बताए जाएंगे। कहा जा रहा है कि इसबार पहले की अपेक्षा ज्यादा बूथों की तैयारी की गई है।
.
.

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी