बिहार में इससे दुखद कुछ नहीं: बेटी की बारात से पहले उठी पिता की अर्थी, मेहंदी रचाए बिटिया रोए जा रही

बिहार के नवादा में हुए दर्दनाक हादसे ने एक परिवार की खुशियों को ऐसी नजर लगाई की पूरे गांव में मातम पसर गया। क्योंकि इस एक्सीडेंट में एक ऐसे पिता की मौत हो गई, जिसकी बेटी की शादी 4 दिन बाद होनी थी। दुल्हन बनने वाली बेटी बुरी तरह बिलख रही है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 9, 2022 1:32 PM IST

नवादा (बिहार). हर बेटी की तमन्ना होती है कि वह जब दुल्हन बने तो उसके पिता उसे खुद डोली में बैठाकर विदा करें। लेकिन बिहार के नवादा से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थीं, क्योंकि 4 दिन बाद उनके बेटी की शादी थी। लेकिन इसी बीत तिलक से एक दिन पहले पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना के बाद सारी खुशियां मातम में बदल गईं। सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं, कहां उसकी आज बारात आनी थी, लेकिन डोली उठाने वाले पिता कि पहले अर्थी निकलेगी।

मॉर्निंग वॉक के लिए निकले पिता लौटकर नहीं आए
दरअसल, यह दुखद घटना नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव गांव की है। जहां 54 वर्षीय अर्जुन साव सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। वह चार दिन बाद होने वाली बेटी की शादी के बारे में सोचते-सोचते हुए वॉक कर रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक पिकअप ने उनको तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-इससे दुखद कुछ नहीं: दुल्हन बनी बेटी मेहंदी लगाकर बैठी थी, तभी आ गई पिता की लाश..डोली की जगह उठेगी अर्थी

जो मेहमान शादी में आए वो अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
बता दें कि मृतक अर्जुन साबह की बेटी की 13 अप्रैल को बेटी की शादी होना थी, वहीं 10 अप्रैल को तिलक समारोह था। लेकिन तिलक से एक दिन पहले ही पिता की मौत हो गई। जिससे सारी खुशियां गम में बदल गईं। जैसे ही हादसे के बारे में परिवार को पता चला तो कोहराम मच गया। जो लोग कल तक शादी की तैयारियों में जुटे थे वह आंसू बहा रहे हैं। इतना ही नहीं घर में कई मेहमान तक आ चुके थे। लेकिन सयोंग बात जो शादी में शामिल होने वाले थे अब वह अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

महंदी रचाए बेटी बुरी तरह बिलख रही 
विवाह से पहले हुए इस हादसे ने शादी वाले  घर ही नहीं, बल्कि पूरे गांव में मातम बिखेर दिया है। जो बेटी दुल्हन बनने वाली थी वह फूट-फूटकर रो रही है।  कहां उसकी बारात आनी थी, लेकिन डोली की जह अब पिता की अर्थी उठेगी। हाथों में महंदी रचाए बेटी बुरी तरह बिलख रही है। कहां पिता ने अपनी बेटी को विदा करने के लिए घर को सजाया था। लेकिन उससे पहले ही सब खत्म हो गया। वहीं  ग्रामीणों ने पहुंचकर प्रशासन से  मुआवजे की मांग की है ताकि बेटी की शादी की जा सके।

Share this article
click me!

Latest Videos

देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'