- Home
- States
- Haryana
- इससे दुखद कुछ नहीं: दुल्हन बनी बेटी मेहंदी लगाकर बैठी थी, तभी आ गई पिता की लाश..डोली की जगह उठेगी अर्थी
इससे दुखद कुछ नहीं: दुल्हन बनी बेटी मेहंदी लगाकर बैठी थी, तभी आ गई पिता की लाश..डोली की जगह उठेगी अर्थी
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, करनाल के सूरजनगर में एक युवती की शादी से एक दिन पहले उसके पिता नीरज कुमार शव शुगर मिल नहर से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखवा दिया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। बता दें कि आज ही शुक्रवार को मृतक की बेटी शादी होनी थी और बारात आनी थी। लेकिन इससे पहले ही परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं।
बता दें कि नीरज कुमार दो मार्च को उत्तर प्रदेश से शादी की तैयारियों के चलते ही लौटा था। शाम को अचानक ही वह बाइक लेकर किसी काम के चलते घर से निकल गया, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिवार ने पुलिस के पास जाकर गुमशुदगी रपट दर्ज कराई थी। ऐसे में शादी की तैयारियों के बीच पूरा परिवार सकते में आ गया था। परिजन पूरी रात भर उनकी तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया था।
जब पुलिस को पता चला कि एक शव सूखी पड़ी शुगर मिल नहर में पड़ा हुआ है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की तो हाहाकार मच गया। क्योंकि यह शव नीरज कुमार का था। खबर लगते ही पूरा परिवार नहर किनारे पहुंच गया और फिर देखते ही देखते चीख पुकार मच गई।
मृतक के परिजनों ने बिलखते हुए आरोप लगाए कि दो लोग नीरज कुमार पर अपनी बेटी की शादी 40 वर्षीय व्यक्ति से कराने का दबाव बना रहे थे। इस पर उन्होंने इंकार कर दिया था। इसी से रंजिश रखते हुए आरोपितों ने उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि नीरज ने करीब 19 वर्षीय बेटी की शादी छह माह पहले ही एक अन्य युवक से तय की थी। शादी की तिथि भी तय होने पर तैयारियां की जा रही थी, लेकिन आरोपित उस पर लगातार दबाव बना रहे थे।
बता दें कि पिता ने अपनी बेटी को विदा करने के लिए घर को सजाया गया था। एक दिन बाद वह सात फेरे लेकर ससुराल जानी थी। लेकिन उससे पहले एक खबर ने परिवार में मातम का माहौल बना दिया। फिलहाल देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।