सड़क किनारे लोगों की भीड़ जुट गई है। होटल से आग की लपटें तेजी से दूसरे घरों की ओर भी बढ़ रही है। आस-पास के घरों से भी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।
पटना (Bihar) । मैनपुरा इलाके में एक होटल में रविवार को आग लग गई। इस दौरान तेज धमाका भी हुआ। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से हुआ। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन तेज हवा की वजह से आग की लपटें थोड़ी ही देर में पूरे होटल अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि कि होटल के अंदर मौदूर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां पहुंच गई है।
पाटलिपुत्रा इलाके के मैनपुरा इलाके में सड़क किनारे होटल स्थित है, जिसमें आग लगी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक होटल में अगलगी की वजह सिलेंडर विस्फोट है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
सड़क किनारे लोगों की भीड़ जुट गई है। होटल से आग की लपटें तेजी से दूसरे घरों की ओर भी बढ़ रही है। आस-पास के घरों से भी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।