बिहारः होटल में विस्फोट से लगी आग, खाली कराए गए आस-पास के घर

Published : Apr 11, 2021, 01:42 PM ISTUpdated : Apr 11, 2021, 01:43 PM IST
बिहारः होटल में विस्फोट से लगी आग, खाली कराए गए आस-पास के घर

सार

सड़क किनारे लोगों की भीड़ जुट गई है। होटल से आग की लपटें तेजी से दूसरे घरों की ओर भी बढ़ रही है। आस-पास के घरों से भी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।

पटना (Bihar) । मैनपुरा इलाके में एक होटल में रविवार को आग लग गई। इस दौरान तेज धमाका भी हुआ। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण गैस  सिलेंडर में विस्फोट होने से हुआ। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन तेज हवा की वजह से आग की लपटें थोड़ी ही देर में पूरे होटल अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि कि होटल के अंदर मौदूर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां पहुंच गई है। 

पाटलिपुत्रा इलाके के मैनपुरा इलाके में सड़क किनारे होटल स्थित है, जिसमें आग लगी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक होटल में अगलगी की वजह सिलेंडर विस्फोट है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

सड़क किनारे लोगों की भीड़ जुट गई है। होटल से आग की लपटें तेजी से दूसरे घरों की ओर भी बढ़ रही है। आस-पास के घरों से भी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA