कोरोना से बिहार में पांचवीं मौत, पांच और मरीज मिले, मरीजों की संख्या पहुंची 550 के करीब

कोरोना की जद में बिहार के 32 जिले हैं। 102 मरीजों के साथ मुंगेर राज्य का बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट है। संक्रमितों में से 30 स्वस्थ हो चुके हैं।

पटना। बिहार में कोरोना के एक और मरीज की मौत हो गई। मृतक की उम्र 70 वर्ष बताई जा रही है। वे सासाराम जिले के धौढाड गांव के निवासी थे। जानकारी के अनुसार बुर्जुग का कोरोना टेस्ट आज ही पॉजिटिव मिला था। इलाज नारायण मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। इस मौत के साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। आज कोरोना के पांच और मरीज मिले। अब राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 547 हो गई है। 

आज कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों में दो रोहतास जिले से जबकि एक-एक औरंगाबाद, शिवहर और जहानाबाद जिले के है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि आज दोपहर आई सैंपल जांच रिपोर्ट में रोहतास जिले के सासाराम में 70 वर्ष के एक वृद्ध एवं 56 वर्ष की एक महिला तथा औरंगाबाद जिले के मदनपुर में 30 वर्ष के एक युवक और जहानाबाद के भरथुआ में 32 वर्षीय एक पुरुष के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमितों के बारे में आवश्यक जानकारियां जुटाई जा रही हैं। 

Latest Videos

102 मरीजों के साथ मुंगेर सबसे बड़ा सेंटर
कोरोना की जद में बिहार के 32 जिले हैं। 102 मरीजों के साथ मुंगेर राज्य का बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट है। संक्रमितों में से 30 स्वस्थ हो चुके हैं। पटना में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 46 हो गई है, जिनमें से 19 ठीक हो चुके हैं। नालंदा में 36 संक्रमितों में से 35 और गया में छह में से पांच कोरोना को मात दे चुके हैं। रोहतास में 54 मरीज हैं और उनमें से 22 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सीवान में 32 में से 25 अस्पताल से घर लौट चुके हैं। 

मधुबनी में तेजी से बढ़ा है संक्रमण
बक्सर के 56 में से 19 स्वस्थ हो गए। कैमूर में अब 32 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। गोपालगंज में 18 में से 17, बेगूसराय में 13 में से पांच, भोजपुर में 18 में से 10 कोरोना से जंग जीत चुके हैं। औरंगाबाद में 14 में से एक और भागलपुर में 12 में से दो ठीक हो गए हैं। वहीं, पूर्वी चंपारण में अब नौ मरीज में से एक की मौत हो चुकी है। मधुबनी में मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। लखीसराय में चार में से एक, नवादा में चार में से तीन, सारण में आठ में से चार, अरवल में पांच में से एक की तबीयत ठीक हो गई है। वहीं, जहानाबाद में पांच और बांका में तीन मरीज अभी भी बीमार हैं। 

वैशाली के एक मरीज की हुई थी मौत
वैशाली के तीन पॉजिटिव मरीजों में से एक की मौत हो चुकी है जबकि दो ठीक हो गए। इस तरह वैशाली में अब एक भी पॉजिटिव नहीं रह गया है। मधेपुरा में दो में से एक स्वस्थ हो गया है। पश्चिम चंपारण में मरीजों की संख्या 11 हो गई है। दरभंगा में पांच मरीज का इलाज चल रहा है। सीतामढ़ी में छह में से एक स्वस्थ्य हो गया जबकि एक की मौत हो चुकी है। कटिहार में 10 मरीज बीमार हैं। वहीं, पूर्णिया, शिवहर और अररिया में दो-दो तथा समस्तीपुर और शेखपुरा में एक-एक मरीज का इलाज चल रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice