घरवालों संग बीमार पिता को ठेले पर लादकर घूमता रहा बेटा, लॉकडाउन में नहीं मिला कोई डॉक्टर

मामला बिहार की राजधानी पटना के खगौल की है। कोरोना के कारण पूरे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सी गई है। इस स्थिति कोरोना से अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों की इलाज में परेशानी आ रही है। 
 

पटना। कोरोना के कारण पूरे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सी गई है। सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर कोरोना और मेजर बीमारियों के मरीज का ही इलाज कर रहे हैं। निजी क्लीनिक ज्यादातर बंद है।  ऐसे में उम्रजनित बीमारियों व अन्य बीमारियों के ग्रसित लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा है। दूसरी ओर लॉकडाउन में सवारी गाड़ी नहीं चलने कि वजह से वैसे गरीब परिवारों को काफी परेशानी हो रही है जिनके घर में कोई बीमार है। डॉक्टर के पास जाने के लिए उन्हें कोई सवारी भी नहीं मिल रही है। 

फुलवारी के राजेश पिता को ले घूमते रहे शहर 
ऐसा ही एक नजारा सोमवार को दानापुर स्टेशन के पास दिखा। फुलवारी के रहने वाले राजेश अपने बीमार पिता को ठेला पर लेकर डाक्टर का क्लिनिक तलाश रहे थे। राजेश दानापुर स्टेशन के पास बदहवास घूम रहे थे। राजेश ने बताया कि मै फुलवारी नहर रोड पास का रहने वाला हूं। मेरे पिताजी की तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही है।

Latest Videos

अधिक उम्र होने के कारण वह चल फिर भी नहीं पा रहे हैं। मैं भटक रहा हूं कि शायद किसी डॉक्टर की क्लीनिक खुली हो और डॉक्टर मेरे पिताजी का इलाज कर दे। 

आम मरीजों की परेशानी भी बढ़ी
उसने बताया कि मैं फिलहाल खगौल की तरफ जा रहा हूं। शायद वहां कोई डॉक्टर का क्लीनिक मिल जाए। इस गंभीर स्थिति में राजेश अपने पूरे परिवार को एक ठेले पर लादकर डाक्टर के एक क्लीनिक से दूसरे क्लिनिक पर भटकते रहे। लेकिन लॉकडाउन के कारण उन्हें कही कोई डॉक्टर नहीं मिला। गौरतलब है कि इस समय कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है।

किसी भी बीमार व्यक्ति को लोग कोरोना वायरस संक्रमित की नजर से देख रहे हैं जिसके कारण आम मरीजों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल