सड़क पर मलबा डालने को लेकर भिड़े मंत्री और पूर्व मंत्री, मारपीट और धमकाने के लगाए आरोप

पटना में भवन निर्माण का मलबा सड़क पर डालने के लेकर बिहार सरकार के मंत्री और एक पूर्व मंत्री के बीच विवाद हो गया जिसके बाद पूर्व मंत्री ने मंत्री जय कुमार पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है
 

पटना (बिहार). पटना में भवन निर्माण का मलबा सड़क पर डालने के लेकर बिहार सरकार के मंत्री और एक पूर्व मंत्री के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद पूर्व मंत्री ने मंत्री जय कुमार पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है।

दरअसल राजधानी पटना के कौटिल्य नगर में पूर्व मंत्री अशोक कुशवाहा के आवास के बगल में मंत्री जय कुमार का आवास बन रहा है।  और जो निर्माण से समाग्री निकल रहा है उसे सड़क पर ही फेंका जा रहा है। इसी दौरान जब पूर्व मंत्री वहां से गुजर रहे थे तो निर्माण का कुछ मलबा उनके गाड़ी पर गिर गया जिसके बाद उन्होंने जय कुमार के एक कर्मचारी को डांट दिया. जिसके बाद उन्होंने मंत्री पर उनके घर में जबरन घुस कर गाली गलौज और धमकी देने का आरोप लगाया है।

Latest Videos

पूर्व मंत्री को आरोप , जय कुमार मंत्री होने का फायदा उठा रहे हैं

पूर्व मंत्री अशोक कुशवाहा का कहना है कि मंत्री अपने राजनीतिक शक्ति का फायदा उठा रहे हैं। और भवन निर्माण से निकलने वाली सारी समाग्री को सड़क पर ही फेंक देते हैं जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है। लेकिन जब उन्होंने इसकी शिकायत मंत्री जी के कर्मचारी से कि तो उनके लोगों ने मंत्री जी के सह पर घर में घूस कर बदसलूकी की।

मंत्री का क्या कहना है

वहीं मंत्री जय कुमार का कहना है कि  पूर्व मंत्री कुशवाहा ने उनके  एक कर्मचारी को पिटा था। जिसके बाद उनके कुछ रिश्तेदार उनसे बात करने के लिए पूर्व मंत्री के घर गए थे। बदसलूकी के आरोप को उन्होंने बेबुनियाद और गलत बताया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल