ट्रक और बोलेरो की जोरदार टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत

ठंड और कोहरे के कारण उत्तर भारत में इन दिनों रोड एक्सीडेंट की घटनाएं काफी बढ़ गई है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रहती है। ऐसे में हाई वे पर सामने से आ रही गाड़ियों का सही अंदाजा नहीं पाता है।
 

मधुबनी। ठंड और कोहरे के कारण उत्तर भारत में इन दिनों रोड एक्सीडेंट की घटनाएं काफी बढ़ गई है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रहती है। ऐसे में हाई वे पर सामने से आ रही गाड़ियों का सही अंदाजा नहीं पाता है। हालिया घटना बिहार के मधुबनी जिले की है। जहां ट्रक और बोलेरो  की जोरदार टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद बोलेरो ट्रक में बुरी तरह से फंस गया था। जख्मी बोलेरो चालक को वाहन से निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। 

मृतकों में दो बच्च व दो महिलाएं
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना जयनगर डीबी कॉलेज के नजदीक एनएच-105 पर हुई। जहां अनाज से भरा एफसीआई के एक ट्रक और बोलेरो में टक्कर हो गई। इस घटना में बंजारन के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। इनमें दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। मृतकों की पहचान माला बाई, आरती देवी, यमुना कुमारी के रूप में है। चौथे की पहचान नहीं की जा सकी। हादसे में घायल चार बंजारन को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि गंभीर रूप से घायल बोलेरो ड्राइवर को दरभंगा रेफर किया गया है। इलाज में जुटे डॉक्टरों ने बताया कि घायलों की स्थिति नाजुक है। 

Latest Videos

बोलेरो पर नौ लोग थे सवार
मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो पर नौ लोग सवार थे। बोलेरो से दरभंगा से जयनगर आ रहा था। जबकि जयनगर से एफसीआई का अनाज लेकर ट्रक दरभंगा की ओर जा रहा था। डीबी कॉलेज के पास संतुलन बिगड़ने से ट्रक और बोलेरो की टक्कर हो गई। इसमें बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। क्षतिग्रस्त बोलेरो से ड्राइवर को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। ड्राइवर की बॉडी को निकालने के लिए प्रशासन को जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। फिलहाल सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है। जबकि मृतकों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।   

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव