लोगों के पाप धोते-धोते मैली हो गई थीं गंगा, लॉकडाउन में स्वच्छ; दिखने लगीं डॉल्फिन-मछलियां

फैक्ट्रियों के बंद होने से नदियों का पानी पहले के मुक़ाबले काफी स्वच्छ हुआ है। गंगा नदी पर लॉकडाउन के अच्छे असर को देखा जा सकता है। 

मुंगेर। कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन में बहुत आर्थिक नुकसान हुए हैं मगर प्रकृति को इसका जबरदस्त फायदा मिला है। हवा में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है और फैक्ट्रियों के बंद होने से नदियों का पानी भी पहले के मुक़ाबले काफी स्वच्छ हुआ है। गंगा नदी पर लॉकडाउन के अच्छे असर को देखा जा सकता है। 

50 से ज्यादा दिनों के लॉकडाउन में गंगा अब निर्मल और स्वच्छ हैं। अब गंगा का पानी इतना साफ है कि इसमें डॉल्फिन भी दिखने लगी हैं। दरअसल, लॉकडाउन के बाद फैक्ट्रियों का कचरा गंगा में आने से रुक गया था। इससे गंगा का पानी पहले के मुक़ाबले काफी साफ गया। गांगेय डॉल्फिन साफ पानी में रहती हैं। मगर पानी में प्रदूषण की वजह से उनका दिखना बंद हो गया था। 

Latest Videos

प्रदूषण कम हुआ और साफ हो गईं गंगा 
यहां के आसपास के क्षेत्र में अब गांगेय डॉल्फिन दिखने लगी हैं और मछलियों का झुंड भी खूब दिखाई दे रहा है। मुंगेर रेंज के डीएफओ नीरज नारायण ने कहा कि लॉकडाउन में गंगा का प्रदूषण कम हुआ है। नावों का परिचालन भी रुका है। इससे गंगा साफ हुई हैं। डॉल्फिन के साथ दूसरे जलीय जीव, गंगा में नजर आ रहे हैं। मुंगेर जिले में गंगा का जल 80 प्रतिशत शुद्ध हो गया है। 

आसपास के लोग खुश 
इसका एक कारण ये भी है कि गंगा किनारे मंदिर और पूजा स्थलों में लोगों का आना भी बंद हो गया है। गंगा में पूजा सामग्री फेंकना और स्नान भी लगभग बंद या कम हो गया है। आसपास के लोग गंगा में स्वच्छता देखकर काफी खुश हैं। 

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल